Hydrogen Train : भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौडने के लिए तैयार, केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने दी बड़ी जानकारी
India First Hydrogen Train : भारतीय रेलवे ने हाइड्रोजन से चलने वाली देश की पहली ट्रेन को तैयार कर दिया है। दुनिया मे हाइड्रोजन तकनीक से ट्रेनों के संचालन में जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन, चीन के बाद अब भारत पांचवां देश बनने वाला है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की झलक की वीडियो शेयर की है। रेल मंत्री ने हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन को पर्यावरण अनुकूल परिवहन की दिशा में भारत का महत्त्वपूर्ण कदम बताया है।
देश की यह पहली ट्रेन हरियाणा के जींद से सोनीपत मार्ग पर चलेगी। चेन्नई के इंटरीगल कोच फेक्ट्री में तैयार इस ट्रेन में 2600 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी। देश में इस इस तरह की 35 ट्रेन चलाने की योजना है। प्रत्येक ट्रेन की अनुमानित लागत 80 करोड़ है।Hydrogen Train
कैसे बनाया गया है ट्रेन
इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने नवभारत टाइम्स डिजिटल को बताया कि इस ट्रेन में कुल 10 डिब्बे हैं, जिनमें दो इंजन हैं। इंजनों की व्यवस्था आगे और पीछे की गई है। इस ट्रेन को 'नमो ग्रीन रेल' नाम दिया गया है। आईसीएफ ने इस ट्रेन को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने के लिए डिजाइन किया है। अब तो फील्ड ट्रायल में ही पता चलेगा कि ट्रेन किसी स्पीड पर खरी उतरती है। इस ट्रेन के इंजन पर 'नमो ग्रीन रेल' लिखा गया है। मतलब कि हाइड्रोजन ट्रेन को इसी नाम से जाना जाएगा।Hydrogen Train