IRCTC लेकर आ रहा है सिंगापुर-मलेशिया का पैकेज टूर, 27 अक्टूबर से उड़ान भरेंगे पैसेंजर्स, बीकानेर से भी हो रही धड़ाधड़ बुकिंग
IRCTC is bringing Singapore-Malaysia's package tour: अगर आप भी देश विदेश घूमने के इच्छुक है तो आप के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) अब पर्यटकों को विदेश भ्रमण का खास अवसर दे रहा है।
7 दिन का टूर
जानकारी के अनुसार बता दे की 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे सिंगापुर-मलेशिया टूर पैकेज की अवधि 6 रात–7 दिन होगा।
कितना होगा किराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे की किराया डबल ऑक्यूपेंसी पर मात्र 1,25,085 प्रति व्यक्ति रखा गया है। खास बात यह है कि 5% टीसीएस टैक्स रिफंड मिलने के बाद यात्रियों को पैकेज की वास्तविक कीमत 1,18,820 प्रति व्यक्ति ही चुकानी होगी।
बीकानेर में भी हो रही बुकिंग
बीकानेर के यात्रियों ने भी इस पैकेज में बुकिंग करवाई है और यहां से अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। इस टूर पैकेज में जयपुर से आने-जाने का हवाई सफर, थ्री स्टार होटल्स में ठहरने की व्यवस्था, वीजा फीस, इंडियन रेस्टोरेंट्स में नाश्ता, लंच और डिनर, एसी डीलक्स बसों से सैर-सपाटा, प्रवेश शुल्क, टूर गाइड और यात्रा बीमा जैसी सभी सुविधाएं शामिल होंगी।
कैसे करें बुकिंग
पैसेंजर के लिए बुकिंग सुविधा : यात्री इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर कर सकते हैं या जयपुर स्थित आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय (708, 7वीं मंजिल, क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास) पर जाकर भी बुकिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा विस्तृत जानकारी व व्हाट्सएप्प पर सहायता के लिए नंबर 8595930997 और 9001094705 भी उपलब्ध हैं।
कोविड–19 महामारी के बाद लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन थमा रहा। लेकिन अब हालात सामान्य होने के साथ–साथ लोगों का रुझान फिर से विदेशी टूर पैकेजों की ओर बढ़ने लगा है।