Movie prime

कहीं आपके PAN CARD से कोई और तो नहीं उठा रहा है फायदा? घर बैठे आसानी से ऐसे कर सकते है पता, जानें पूरा प्रोसेस 

फिलहाल बैंकों के पास इस पैटर्न को क्रैक करने के लिए सिविल स्कोर चेक कर जानने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है। इंस्टेंट अप और नों फाइनेंशियल कंपनी केवाईसी मैच किए बिना ही लोन दे देती है। आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। तो यह जानते हैं अगर आपके पैन कार्ड से कोई लोन लेता है तो कैसे पता करें।
 
कहीं आपके PAN CARD से कोई और तो नहीं उठा रहा है फायदा? घर बैठे आसानी से ऐसे कर सकते है पता, जानें पूरा प्रोसेस 

Pan Card News : आज के समय में पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। इनकम टैक्स फाइल करने, इंश्योरेंस का प्रीमियम देने, बैंक अकाउंट खोलने और कई तरह के जरूरी कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है। हर जगह पैन कार्ड की कॉपी लगती है। आजकल पैन कार्ड से जुड़े फ्रॉड के मामले भी सामने आने लगे हैं।

 कई बार साइबर ठग फोन करके इन्वेस्टमेंट में स्कीम या जैकपोट विनर बातकर आपके डेबिट कार्ड नंबर का पिन या ओटीपी मांगते हैं और अगर आप ओटीपी देने से मना करते हैं तो वह आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की धमकी देते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फ्रॉड आपका पैन कार्ड से आज के समय में ऑनलाइन लोन आसानी से ले लेते हैं और अकाउंट होल्डर को पता ही नहीं चलता। सारे प्रक्रिया पूरे होने के बाद इसे ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है।Pan Card News


 आपको बता दे कि फिलहाल बैंकों के पास इस पैटर्न को क्रैक करने के लिए सिविल स्कोर चेक कर जानने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है। इंस्टेंट अप और नों फाइनेंशियल कंपनी केवाईसी मैच किए बिना ही लोन दे देती है। आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। तो यह जानते हैं अगर आपके पैन कार्ड से कोई लोन लेता है तो कैसे पता करें।


 पैन कार्ड पर लोन इस तरह करें पता 


 सबसे पहले आपको सिबिल स्कोर के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

 इसके बाद आपको ' get your sibil score ' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


 इस पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


इसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा।


 पासवर्ड बनाने के बाद आपको चेक योर सिविल स्कोर पर क्लिक करना होगा और ओटीपी डालकर सभी इनफॉरमेशन देखनी होगी।Pan Card News

 यहां आपको अगर पैन कार्ड पर कोई लोन होगा तो वह दिखाई दे देगा।


 जानिए बचने के तरीके


 इस स्कैन में ज्यादातर साइबर ठग मोबाइल फोन पर पैन कार्ड अपडेट के नाम से फर्जी लिंक भेजते हैं और इसके बाद आपसे ओटीपी मांगते हैं। ओटीपी मांगने के बाद वह आपका नाम से फर्जी लोन ले लेते हैं। इसलिए जरूरी है कि अगर कोई आपसे आधार या पेन का ओटीपी मांगता है तो उसे बिल्कुल नहीं दीजिए।Pan Card News