Movie prime

15 अगस्त को Mahindra करेगी आपकी मन की मुराद पूरी, 4 नई SUV कॉन्सेप्ट्स  के Vision SXT देख हो जायंगें गदगद 

Vision SXT को खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें एक्सटर्नल बोनट हिंजेस, चौड़ा बॉडी डिज़ाइन, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, बड़े टायर्स, और मजबूत फ्रंट बंपर जैसे मस्कुलर एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। इसका लुक एक मिलिट्री व्हीकल जैसा आक्रामक और दमदार है।
 
15 अगस्त को Mahindra करेगी आपकी मन की मुराद पूरी, 4 नई SUV कॉन्सेप्ट्स  के Vision SXT देख हो जायंगें गदगद 

Mahindra Motors: Mahindra अपनी SUV सेगमेंट में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी 15 अगस्त 2025 को "Freedom_NU" नाम के इवेंट में अपनी चार नई कॉन्सेप्ट SUVs पेश करेगी। अब तक Mahindra तीन कॉन्सेप्ट्स – Vision T, Vision S और अब Vision SXT के टीज़र जारी कर चुकी है।

Vision SXT को खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें एक्सटर्नल बोनट हिंजेस, चौड़ा बॉडी डिज़ाइन, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, बड़े टायर्स, और मजबूत फ्रंट बंपर जैसे मस्कुलर एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। इसका लुक एक मिलिट्री व्हीकल जैसा आक्रामक और दमदार है।

Mahindra इन सभी कॉन्सेप्ट SUVs को NU मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म पर बना रही है, जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक जैसे पावरट्रेन को सपोर्ट करेगा। इससे कंपनी भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

Vision SXT एक नई SUV हो सकती है या फिर यह Scorpio-N बेस्ड पिकअप ट्रक का अगला वर्जन भी हो सकता है। उम्मीद है कि यह वर्जन पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगा।अब इंतजार है 15 अगस्त का, जब महिंद्रा अपनी चौथी और आखिरी कॉन्सेप्ट SUV से पर्दा उठाएगी।