Mandi Bhav 31 july: टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, ग्वार फली के दाम चढ़े, जानें आलू-प्याज समेत बाकी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव
Aaj 31 july 2025 ka Mandi bhav : किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है की आज सुबह सुबह टमाटर की कीमतों में फिर तेजी देखि गई है। वहीँ प्याज और आलू की कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। आज राजस्थान में ताजा मंडी भाव के अनुसार सब्जी मंडी मुहाना थोक मंडी में आज टमाटर के दाम चढ़ते हुए दिखाई दिए।
बारिश की वजह से मंडी में टमाटर की आवक कम हो रही है। इस कारण आज मंडी में टमाटर थोक में 52 रुपए तक बिका। वहीं बारिश मिर्ची के भाव लगातार महंगे बने हुए हैं। ग्वार फली व टिंडा की कीमतों ने एक बार फिर छलॉँग लगाईं है।
चेक करें आज राजस्थान की मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव
टमाटर हाइब्रिड 42 से 52 रुपए
बारीक मिर्च 60 से 65 रुपए
फूल गोभी 30 से 35 रुपए
पत्ता गोभी 23 से 25 रुपए
करेला 28 से 35 रुपए
शिमला मिर्च 40 से 50 रुपए
नींबू 20 से 32 रुपए
लोकी 8 से 12 रुपए
भिंडी 14 से 20 रुपए
अदरक 60 से 62 रुपए
गवार फली 80 से 90 रुपए
बैंगन 15 से 30 रुपए
कद्दू 7 से 8 रुपए
खीरा पॉलीहाउस 20 से 23 रुपए
तुरई 50 से 60 रुपए
अरबी 18 से 20 रुपए
टिंडा 45 से 70 रुपए
कैरी 40 से 50 रुपए
आलू हो रहा सस्ता
आलू 6 से 12 रुपए
प्याज लोकल 8 से 12 रुपए
प्याज एमपी 12 से 15 रुपए
प्याज नासिक 16 से 18 रुपए
लहसुन 20 से 70 रुपए