Movie prime

Mandi Bhav: गेहूं में जबरदस्त तेजी, सरसों और दलहन के भाव में आई गिरावट

 
Mandi Bhav

Mandi Bhav: ग्राहकी निकलने से हापुड़ मंडी में गेहूं के भाव 25 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए, जबकि मांग कमजोर होने से दलहनों व सरसों की कीमतों में गिरावट रही।

हापुड़ (यूपी)

फ्लोर मिलों की मांग निकलने तथा स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से गेहूं के भाव 25 रूपये बढ़कर 2650/2675 रुपए प्रति कुंतल हो गए जब कि तेल मिलों की मांग कमजोर होने से सरसो 100 रु घटकर 6400/6450 रु प्रति कुंतल रह गई।

 स्टाकिस्टो की बिकवाली बढ़ने तथा कमांग कमजोर होने से गुड़ के भाव 30 रूपये घटकर 1600/1610 रूपये प्रति 40 किलो रह गए। अन्य चीजों में उठाना होने से कारोबार कमजोर रहा।Mandi Bhav

भटिंडा (पंजाब)

पशु आहार वालों की मांग कमजोर होने के कारण बिनौला खल के भाव 50 रूपये घटकर 3900/3950 रुपए प्रति कुंतल रह गए। गेहूं का चोकर भी उठाव होने से 30 रूपये घटकर 1310 रुपए प्रति 50 किलो पर आ गया। Mandi Bhav

जबकि आपूर्ति कमजोर होने से सरसों खल के भाव 2800/2850 रुपए पर टिके रहे । कताई मिलो की माग से जे 34 रुई के भाव 20-25 रुपए बढ़कर 5540/5750 रुपए प्रतिमान हों गए।Mandi Bhav

किच्छा (उधमसिंहनगर)

आटा मिलों के मांग निकलने से गेहूं 10 रूपये बढ़कर 2700/2710 रूपयेप्रति कुंतल हो गया। राइस मिलों की मागसे शरबती धान 50 ।
रूपये बढ़कर 2500/2600 रूपये तथा 1509 धान के भाव 2900/3000 रूपये प्रति कुंतल हो गए।Mandi Bhav

हिसार (हरियाणा)

गम मिलों की मांग निकालने तथा निचले स्तर पर भी बिकवाली कमजोर होने से गवार 50 रूपये बढ़कर 4750/4850 रुपए प्रति कुंतल हो गया आटा मिलों की मांग से गेहूं के भाव भी 25 रूपये बढ़कर 2400/2450 रुपए हो गए, जबकि दाल मिलों की मांग कमजोर होने से मूंग के भाव 6200/6500 रुपये प्रति कुंतल सुस्त रहे।Mandi Bhav