Movie prime

New Railway Line : 50 साल बाद लोगों के सपने होंगें साकार, जल्द पूरा होगा 81 KM लंबा ये नया रेलवे प्रोजेक्ट, होगी पैसों की बारिश 

इस परियोजना की शुरुआत 1974 में तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने छोटी लाइन के रूप में की थी। इसके बाद 1996 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने बड़ी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया। Bihar New Railway Line
 
samastipur-general,Samastipur news,Hasanpur-Sakri rail project,Bihar rail project,Mithilanchal development,Indian Railways project,Hasanpur news,Sakri news,Bihar infrastructure,Rail project completion 2027,Samastipur-Khagaria rail line,Bihar news

Bihar New Railway Line Project  : बिहार के लोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि 50 साल से लंबित पड़ी हसनपुर-सकरी रेल परियोजना अब अपने अंतिम चरण में है। रेलवे ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। बता दे कि रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद इस क्षेत्र में विकास के साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। 

1974 में मिली थी ये सौगात 

जानकारी के अनुसार बता दे कि इस परियोजना की शुरुआत 1974 में तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने छोटी लाइन के रूप में की थी। इसके बाद 1996 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने बड़ी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया। Bihar New Railway Line


इसके पूरे हो जाने पर न केवल उत्तर बिहार बल्कि पूरे मिथिलांचल के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। यह रेल लाइन क्षेत्र के विकास की जीवनरेखा साबित होगी।


81 किलोमीटर लंबी लाइन बनेगी

रेलवे ने दो वर्ष पूर्व परियोजना के एलाइनमेंट में बदलाव किया है। अब हसनपुर-सकरी 79 किलोमीटर के स्थान पर 81 किलोमीटर लंबी लाइन बनेगी। पर्यावरण विभाग और रेलवे बोर्ड से भी संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके बाद हसनपुर से कुशेश्वरस्थान की दूरी 19 किलोमीटर से बढ़कर 21 किलोमीटर हो जाएगी।

2027 में पूरा होगा काम 

रेलवे के अनुसार, बिथान से कुशेश्वरस्थान तक का कार्य तेजी से जारी है, जो मार्च 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस खंड में 9 पुलों का निर्माण होना है, जिनमें से 3 का काम पूरा हो चुका है। साथ ही, बिथान और कौराही से हरिनगर तक का कार्य पूरा होने के बाद ही परियोजना का पूरा स्वरूप सामने आएगा।Bihar New Railway Line


रेलवे अधिकारी के अनुसार 

परियोजना पर कार्य जारी है। 2027 तक हसनपुर-सकरी रेल परियोजना पूरा होने की उम्मीद है। - सरस्वती चंद्र, रेलवे अधिकारी