New Ring Road : यूपी के इन जिलों को 2075 तक मिलेगा ट्रेफिक के झंझट से छुटकारा, नई एलिवेटेड रोड आउटर रिंग रोड से होगी कनेक्ट
रामनगरी में रामलला के दर्शन के लिए जाते हैं उनके लिए खुशखबरी है. अब आपको जाम के झाम में नहीं फंसना पड़ेगा. एक नई एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है. श्रद्धालू एलीवेटेड रोड का प्रयोग करते हुए सीधे निकल सकेंगे.
Up के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि कई जिलों में नई एलीवेटेड रोड और रेलवे ट्रैक परियोजनाओं की योजना बनाई जा रही है, जिससे अब लोगों का सफर आसान होगा जबकि आने वाले कई दशकों तक ट्रेफिक के झंझट से छुटकारा मिलेगा।
नई एलिवेटेड रोड
आपका लखनऊ से अयोध्या आना जाना लगा रहता है या फिर जो लोग रामनगरी में रामलला के दर्शन के लिए जाते हैं उनके लिए खुशखबरी है. अब आपको जाम के झाम में नहीं फंसना पड़ेगा. एक नई एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है. श्रद्धालू एलीवेटेड रोड का प्रयोग करते हुए सीधे निकल सकेंगे.
अभी लखनऊ से अय़ोध्या जाने में जाम के कारण 45 से 50 मिनट खराब होते है. इन पचास मिनट में तीस किलोमीटर की दूरी तय की जा सकेगी. क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम पालीटेक्निक चौराहे से शारदा नहर तक नौ किलोमीटर की एलीवेटेड रोड बनाने जा रहा है.
ये सड़क शहीद पथ से तो कनेक्ट होगी ही साथ ही अन्य चौराहों को कनेक्ट करेगी. इसकी डिजाइन में बदलाव किया गया है. इससे पहले एलीवेटेड रोड पालीटेक्निक फ्लाईओवर से शुरू हो रही थी और शारदा नहर के पास उतर रही थी. मिट्टी परीक्षण का काम भी शुरू कर दिया है.
पालीटेक्निक फ्लाइओवर होते हुए सीधे अयोध्या
जानकारी के अंसार बता दे कि इस प्रयास से सीतापुर रोड से आने वाले लोग सीधे मुंशी पुलिया, पालीटेक्निक फ्लाइओवर होते हुए एलीवेटेड रोड का प्रयोग करते हुए अयोध्या की ओर निकल जाएंगे. वहीं हाईकोर्ट, विभूति खंड, इस्माइलगंज, हरिहरनगर, कमता, चिनहट, मटियारी, बीबीडी, तिवारी गंज चौराहा के आसपास बसी 5 लाख से ज्यादा लोगों को इस परियोजना का लाभ मिलने वाला है।
आउटर रिंग रोड से होगा कनेक्ट
जानकारी के अनुसार बता दे कि शारदा नहर के पास एलीवेटेड रोड उतरते ही आउटर रिंग रोड शुरू हो जाती है. आउटर रिंग रोड सेवाहन अन्य जिलों से कनेक्ट हो जाएंगे. जिससे सफर आरामदायक होगा साथ समय कि बचत होगी।
वहीं इस आउटर रिंग रोड ( Outer Ring Road ) का प्रयोग करते हुए वाहन इस एलीवेटेड रोड का प्रयोग करते हुए शहर की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे और जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. आराम से 40 हजार वाहन प्रतिदिन चल सकेंगे.