New UPI Policy: बदल गए नियम, अब ये लोग नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट,जानिए कौन कैसे प्रभावित होगा
New UPI Policy: डिजिटल फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कुछ नंबरों पर यूपीआई ट्रांजैक्शन ( UPI Transaction ) ब्लॉक कर दिया है। आप अगर Paytm, PhonePe, Google Pay आदि का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। भारत सरकार ने डिजिटल पेमेंट फ्रॉड को रोकने के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया है। अब जिस भी मोबाइल नंबरों को 'रिस्की ' माना जाएगा उसपर डिजिटल ट्रांजेक्शन ब्लॉक हो जाएगा। अब संदिग्ध नंबरों पर ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा।
जानिए क्यों सरकार ने लिया है यह फैसला
लगातार साइबर फ्रॉड की घटनाएं सामने आ रही है। भारत में यूपीआई फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है जिसके बाद सरकार ने संदिग्ध नंबरों पर यूपीआई पेमेंट ब्लॉक करने का फैसला लिया है।
सरकार के इस नए सिस्टम के अंतर्गत अब कुछ मोबाइल नंबरों को फ्रॉड रिस्क के आधार पर मीडियम,हाई या वेरी हाई कैटेगरी में डाला जाएगा।ऐसे नंबरों पर सरकार यूपीआई पेमेंट रोक देगी।New UPI Policy
जानें किसके ऊपर पड़ेगा सरकार के इस फैसले का असर
अगर किसी मोबाइल नंबर पर लगातार फ्रॉड की शिकायत आ रही है या फिर वह नंबर बार-बार नए फोन में इस्तेमाल किया जा रहा है तो ऐसे नंबरों को सिस्टम 'सस्पेक्ट' मान लेगा। इसके साथ ही जिन नंबरों के खिलाफ साइबर क्राइम ब्रांच में केस दर्ज है या फिर गलत KYC डीटेल्स डाली गई है, बार-बार OTP या UPI पिन फेल हुआ है उसपर ट्रांजैक्शन ब्लॉक किया जा सकता है।New UPI Policy
जानिए कैसे पता करें कि आपका नंबर ब्लॉक है या नहीं
आप अगर बार-बार UPI पेमेंट कर रहे हैं और लगातार ' transaction under review' या ' could not process' के मैसेज आ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं। NPCI को आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।New UPI Policy