Movie prime

Rajasthan : राजस्थान के इस शहर में लोग हर रोज खा रहे है 60,000 किलो आम, खपत में हाशिल किया पहला स्थान 

अकेले जून में रोजाना 31,166 किलो दशहरी आम बिके. सीजन में कुल बिक्री 11,15,000 किलो रही. यह किस्म जल्दी बाजार में आती है और स्वाद के चलते सबसे अधिक पसंद की जाती है. पुस और केसर भी पीछे नहीं है. Rajasthan
 
Rajasthan,Jaipur,72 lakh kg Mangoes,Jaipur mangoes,60,000 kg Mangoes consumed daily,Kesar,Safeda

Rajasthan : वैसे तो आम की दीवानी दुनिया है लेकिन जयपुर का यह शहर कुछ ज्यादा ही है।  बता दे की इस बार का सीजन बेहद खास रहा. राजधानी जयपुर ने प्रदेश के बाकी जिलों को पिछाड़ते हुए पहला स्थान अर्जित किया है. 

120 दिनों में रिकॉर्ड आम की खपत 

आंकड़ों के अनुसार सीजन के 120 दिनों में जयपुरवासियों ने कुल 72,20,000 किलो आम खाए. यानी हर दिन औसतन 60,166 किलो आम की खपत हुई. आमों की बात करें तो दशहरी किस्म ने जून के महीने में सबका दिल जीत लिया.Rajasthan

जून में आम की खपत 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की हापुस (अल्फांसो) सबसे महंगा आम होने के बावजूद इसकी भी ज़बरदस्त मांग रही. सीजन में कुल 14,50,000 किलो हापुस बिक चुका है.

अकेले जून में रोजाना 31,166 किलो दशहरी आम बिके. सीजन में कुल बिक्री 11,15,000 किलो रही. यह किस्म जल्दी बाजार में आती है और स्वाद के चलते सबसे अधिक पसंद की जाती है. पुस और केसर भी पीछे नहीं है. Rajasthan

इन राज्यों से होता है सप्लाई 

आम इस सीजन का राजा कहा जाता है।  राजस्थान में आम की इतनी बड़ी खपत होने के बावजूद, 99% आम उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत से आता है. राजधानी जयपुर की दांतली सब्ज़ी मंडी पूरे सीजन सबसे बड़ी आम मंडी के रूप में जानी जाती है.

वहीँ पिछले 120 दिन में 26,10,000 किलो सफेदा आम बिके, यानी रोजाना औसतन 21,750 किलो. Rajasthan