Movie prime

Petrol diesel price 26 August 2025: आज मंगलवार को कितने बदल गए है पेट्रोल डीजल दाम, देखें राजस्थान समेत देशभर में नए रेट 

वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है आज मंगलवार को लगातार चौथे दिन कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है हालांकि इस समय देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट कम भी हुए हैं।
 
आज सुबह 6 बजे जारी हुई Petrol Diesel की नई कीमतें, देखें राजस्थान से लेकर देशभर में कितने बदल गए है दाम 

Petrol diesel price 26 August 2025:  हर दिन सुबह-सुबह पट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। इसके तहत आज कुछ राज्य में पेट्रोल डीजल महंगा भी हुआ है तो कुछ जगहों पर  कम हुआं हैं वहीं कई राज्यों में आज पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है पेट्रोल डीजल के दामों में हर दिन होने वाला बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालता है।

वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है आज मंगलवार को लगातार चौथे दिन कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है हालांकि इस समय देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट कम भी हुए हैं।

 ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले यह जान ले कि आपके शहर और राज्य में आज पेट्रोल डीजल किस रेट मिल रहा है । आईए जानते हैं आज अलग-अलग जगह पर पेट्रोल डीजल के रेट।Petrol diesel price

राज्यो में आज पेट्रोल डीजल के रेट (today  August petrol diesel price)


हरियाणा डीजल 88.17 , पेट्रोल 95.33/ लिटर

मध्य प्रदेश डीजल 92.72 , पेट्रोल 107.41।

राजस्थान डीजल(Rajasthan petrol diesel) 91.05, पेट्रोल 105.65।

आंध्र प्रदेश डीजल 97.39, पेट्रोल 109.57 रुपए प्रति लीटर।

अरुणाचल प्रदेश डीजल(Arunachal Pradesh diesel rate)82.49 , पेट्रोल 93.20 रुपए प्रति लीटर।

असम डीजल 88.99, पेट्रोल 96.74 रुपए प्रति लीटर।


बिहार डीजल 93.00 , पेट्रोल 106.21 रुपए प्रति लीटर।

चंडीगढ़ (Chandigarh petrol diesel price)डीजल 82.40 , पेट्रोल 94.24 रुपए प्रति लीटर।i

छत्तीसगढ़ डीजल 94.30 , पेट्रोल 101.37 रुपए प्रति लीटर।Petrol diesel price 26 August 2025:

दादरा और नगर हवेली डीजल88.00 , पेट्रोल 92.51 रुपए प्रतिलीटर।


दमन और दीव डीजल88.36, पेट्रोल 92.51 रुपए प्रति लीटर।


दिल्ली डीजल87.62, पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर।


गोवा डीजल 87.95 , पेट्रोल 95.39 रुपए प्रति लीटर।

गुजरात डीजल 90.64, पेट्रोल 94.96 प्रति लीटर।Petrol diesel price 26 August 2025:
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh petrol diesel price) डीजल88.26, कंट्रोल 95.15रु