Movie prime

8 अगस्त को PNB बैंक के ये खाते हो जायंगें फ्रीज, जानिए वजह के साथ समाधान 
​​​​​​​

अगर आप बैंक की ब्रांच में नहीं जाने का समय है तो आप घर पर बैठकर भी KYC अपडेट कर सकते है। इसके लिए पीएनबी की इंटरनेट बैंकिंग (IBS) की जरूरत पड़ेगी। जहां पर इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिन करके वहां पर कागजात को अपलोड कर सकते है।
 
8 अगस्त को PNB बैंक के ये खाते हो जायंगें फ्रीज, जानिए वजह के साथ समाधान 

Punjab National Bank Update : अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है तो आपके लिए सतर्क होने की जरूरत है। पीएनबी ने काफी बैंक खातों को फ्रीज करने का निर्णय लिया, क्योंकि इन बैंक खातों में पूरे कागजात नहीं दिए गए है। आरबीआई की गाइउलाइन के अनुसार बैंक खाते की पूरी केवाईसी होनी चाहिए, लेकिन काफी बैंक खाते ऐसे जिनकी पूरे कागजात व डिटेल नहीं दी गई है।

इसके कारण इनमें धोखाधड़ी होने की संभावनाएं बढ़ी हुई है। इसलिए बैंक की तरफ से ऐसे ग्राहकों को कागजात देने के लिए आठ अगस्त तक का समय दिया है। अगर इस दौरान कागजात पूरे नहीं किए तो उनके बैंक खाते को तुरंत ही फ्रीज कर दिया जाएगा। इसके बाद इन बैंक खातों से लेन-देन प्रभावित हो जाएगा और आप मुसीबत में पड़ जाएंगे।

हालांकि बैंक खाता फ्रीज होने से बचने के लिए कुछ कदम उठाने की जरूरत है और यह काम मिनटों में कर सकते है। बैंक द्वारा ग्राहकों को केवाईसी (KYC) जानकारी अपडेट करने का 30 जून 2025 तक का समय दिया था, लेकिन काफी लोग अब भी ऐसे है जिनके केवाईसी पूरी नहीं हुई है। 

यह कागजात देने पड़ेंगे बैंक को 


पीएनबी की तरफ से जारी आदेश में कहा कि खाते को फ्रीज होने से बचाने के लिए कुछ कागजात देने पड़ेंगे। इसके माध्यम से  की जाएगी। इसमें KYC अपडेट की जाएगी। इसमें ग्राहक का पहचान पत्र, पते का प्रमाण, हालिया फोटो, पैन या फॉर्म 60, इनकम प्रूफ और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां बैंक में जमा करानी होंगी। यह जानकारी बैंक की शाखा में भी दी जा सकती है या पीएनबी वन ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या फिर रजिस्टर ईमेल, डाक के माध्यम से करवा सकते हैं। समय पर अपडेट कराएं ताकि आपका खाता चलता रहे।

इस तरीके से करवा सकते है पीएनबी की KYC अपडेट


पीएनबी की ब्रांच पर जाकर KYC अपडेट करवाई जा सकती है। इस दौरान पहचान पत्र, पता प्रमाण, हाल की फोटो, PAN कार्ड/फॉर्म 60, इनकम प्रूफ और मोबाइल नंबर (अगर पहले नहीं दिया गया हो) दे सकते है। जहां पर बैंक कर्मचारी कुछ प्रक्रिया को अपनाकर उसको पूरा कर देंगे और आपका खाता बिना किसी दिक्कत के चलता रहेगा। 

PNB ONE ऐप से करे KYC अपडेट


अगर आप बैंक की ब्रांच में नहीं जाने का समय है तो आप घर पर बैठकर भी KYC अपडेट कर सकते है। इसके लिए पीएनबी की इंटरनेट बैंकिंग (IBS) की जरूरत पड़ेगी। जहां पर इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिन करके वहां पर कागजात को अपलोड कर सकते है। जहां पर बैंक उसको अपडेट कर देगा। या रजिस्टर्ड ईमेल या डाक के माध्यम से अपने होम ब्रांच को KYC डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं।

आपकी KYC हुई है या नहीं कैसे चेक करें 


पीएनबी बैंक उपभोक्ताओं को अगर यह पता नहीं कि उसकी KYC अपडेट है या नहीं इसका पता लगा सकते है। इसके लिए  PNB ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें। इसके बाद इसमें पर्सनल सेटिंग्स में जाकर KYC स्टेटस चेक करें। अगर आपकी KYC अपडेट नहीं होगी तो वह स्क्रीन पर मैसेज लिखा हुआ मिलेगा। जहां पर जाकर इसे अपडेट कर सकते है। 

PNB ONE ऐप से eKYC कैसे करें?

PNB ONE ऐप में लॉगिन करें।
KYC स्टेटस चेक करें।
अगर अपडेट की जरूरत हो, तो दिए गए निर्देशों का पालन करके KYC अपडेट करें।
KYC क्या होता है और क्यों जरूरी है?
KYC यानी Know Your Customer एक बैंकिंग प्रक्रिया है, जिससे बैंक अपने ग्राहकों की पहचान को सत्यापित करता है। इसका मकसद धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और फाइनेंशियल क्राइम को रोकना है।