Movie prime

Property Registry Rules : अब नई जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ आसान, एक दिन में हो जायगा पूरा काम कम्प्लीट 

पुरानी प्रक्रिया के तहत कम फीस में रजिस्ट्री का किया था दावा हालांकि योजना की अभी तक रेवेन्यू विभाग की बजाय जॉइंट सब रजिस्ट्रार पुष्टि कर रहे हैं। रेवेन्यू विभाग की तरफ से मंगलवार या फिर बुधवार को पत्र जारी किया जाएगा। एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी रेवेन्यू अनुराग वर्मा की तरफ से ईजी रजिस्ट्रेशन में बदलाव किए जा रहे हैं। 

 
Property Registry Rules : अब नई जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ आसान, एक दिन में हो जायगा पूरा काम कम्प्लीट

Property Registry Rules Changed : ईजी रजिस्ट्रेशन अब आर्थिक बोझ भी बढ़ाएगी। पासपोर्ट की तर्ज पर ईजी रजिस्ट्रेशन में तत्काल का ऑप्शन जोड़ा जा रहा है। अब आपको 10 हजार रुपए तत्काल फीस देने पर एक ही दिन में रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट करके दी जाएगी। अब तक की व्यवस्था में डीड राइडर/डीड असिस्टेंट की तरफ से डीड लिखने के बाद इसे सब रजिस्ट्रार या जॉइंट सब-रजिस्ट्रार के लॉग इन में भेजा जाता है।

यहां डीड इंक्वायरी के बाद पास होती है। शाम 7 बजे के बाद उनके लॉग इन में दोबारा से डीड जाएगी। सब सही रहा तो 500 रुपए देकर अपॉइंटमेंट ली जा सकती है। सुविधा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में फ्लैक्स बोर्ड लगाने की भी तैयारी चल रही है। यह सुविधा पंजाब सरकार द्वारा की गई है। जहां पर यह सुविधा पंजाब के प्रत्येक जिले में लोगों को मिलेगी। 

पुरानी प्रक्रिया के तहत कम फीस में रजिस्ट्री का किया था दावा हालांकि योजना की अभी तक रेवेन्यू विभाग की बजाय जॉइंट सब रजिस्ट्रार पुष्टि कर रहे हैं। रेवेन्यू विभाग की तरफ से मंगलवार या फिर बुधवार को पत्र जारी किया जाएगा। एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी रेवेन्यू अनुराग वर्मा की तरफ से ईजी रजिस्ट्रेशन में बदलाव किए जा रहे हैं। पुरानी व्यवस्था के तहत एप्लीकेंट एक दिन में डीड लिखवाने से लेकर उसी दिन फोटो करवाकर रजिस्ट्री करवा लेते थे, लेकिन ईजी रजिस्ट्रेशन के तहत 2 दिन किया गया है।

लगातार बदलाव जारी

पिछले हफ्तों से लगातार रेवेन्यू विभाग की तरफ से ईजी रजिस्ट्रेशन में बदलाव किया जा रहा है। अब सिक्योरिटी गार्ड सहित हैल्प डेस्क पर व्यक्ति लैपटॉप के साथ बैठेगा और वहीं से टोकन मिलेंगे। इस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हैं। इन सभी बदलावों के बाद भी प्रॉपर्टी के कारोबार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।