Movie prime

PNB Bank : पंजाब नेशनल बैंक की जिस शाखा में हुआ करोड़ों का घोटाला ,अब लोग वहां ले रहे ऑर्गेनिक कॉफी का मजा

Punjab नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है साल 2011 से लेकर 2017 तक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा ब्रैडी हाउस में एलओयू और एफएलसी का इस्तेमाल करके डायमंड कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने 13 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया था .
 
PNB Bank : पंजाब नेशनल बैंक की जिस शाखा में हुआ करोड़ों का घोटाला ,अब लोग वहां ले रहे ऑर्गेनिक कॉफी का मजा


PNB BANK: पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है साल 2011 से लेकर 2017 तक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा ब्रैडी हाउस में एलओयू और एफएलसी का इस्तेमाल करके डायमंड कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने 13 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया था .

इतना बड़ा घोटाला करने के बाद दोनों आरोपी देश छोड़कर फरार हो गए मेहुल चोकसी को कुछ दिन  पहले ही बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है।

वहीं नीरव मोदी को अप्रैल 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। नीरव मोदी तब से ही लंदन की जेल में बंद है और उसे भारत लाने की कोशिश हो रही है। हम आपको बता दे कि यह घोटाला पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा में हुआ था आजकल इस जगह पर लोग ऑर्गेनिक काफी का आनंद ले रहे है और साथ ही मीठी मीठी आवाज में गाना भी सुन रहे है जिसके बाद यह ब्रांच काफी चर्चा में रही थी।


 पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा क्यों चर्चा में रही 


देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस हाउस 2011 से लेकर 2017 तक हुए घोटाले के कारण काफी चर्चा रही थी
कुछ साल पहले इस शाखा को सर पीएम रोड स्थित पीएनबी हाउस में शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं ब्रैडी हाउस में ऑर्गेनिक कॉफी हाउस खुल गया है। पीएनबी के पास भी यह परिसर किराए पर था। अब यह परिसर बिजनेस बैठकों के लिए प्रसिद्ध हो गया है।


ऑर्गेनिक काफी का आनंद ले रहे है लोग 

आजकल पंजाब नेशनल बैंक की घोटाले वाली ब्रांच में लोग ऑर्गेनिक काफी का स्वाद ले रहे है लोग हर रोज   इस जगह पर आते है और ऑर्गेनिक काफी का आनंद लेते है और साथ साथ गाने का भी आनंद लेते है।