Rajasthan : राजस्थान में बुजर्गों का बुढ़ापा अब कटेगा मौज में, हर महीने मिलेगी इतने रूपए की पेंशन
Rajasthan: राजस्थान में बड़े बुजर्गों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश के बुजर्गों को अब बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि भजनलाल सरकार राजस्थान प्रदेश में बुजुर्गों के साथ-साथ दिव्यांगों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में बुजर्गों को अब हर महीने बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलने वाला है।
दिव्यांगजनों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु सरकार कई योजनाएं भी चला रही है। प्रदेश सरकार ने अब बुजुर्गों की पेंशन में बदलाव करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार की फैसले से राज्य के लाखों वृद्धजनों को इसका लाभ मिलेगा।
राजस्थान में बुजुर्गों को अब हर महीने मिलेगी इतनी बुढ़ापा पेंशन
राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार ने वृद्धजनों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन में बदलाव किया है। प्रदेश सरकार ने बजट सत्र 2025-26 में वृद्धजनों को मिलने वाली पेंशन में बदलाव करने का फैसला लिया है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पहले वृद्धजनों को 1150 रुपये दिए जाते थे, जिसमें सरकार ने ₹100 की बढ़ोतरी कर 1250 कर दी है।
पहले कितनी मिलती थी पेंशन
राजस्थान प्रदेश में लाखों की संख्या में ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति है जो सरकार द्वारा दी जाने वाली बुढ़ापा पेंशन पर ही पूर्ण रूप से निर्भर हैं। ये बुजुर्ग लोग सरकार से मिलने वाली 1150 रुपए पेंशन में पूरा महीना अपना घर चलते हैं।
हर महीने की पेंशन में 100 रूपए का इजाफा
इन बुजुर्गों का सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन ही मुख्य शहर होता है। अब प्रदेश सरकार ने बजट सत्र 2025-26 के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन में 100 रुपए की बढ़ोतरी कर वृद्धजनों को बड़ी सौगात दी है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी लौट आई है।