Rakhi special trains : राखी पर चलेंगी ये विशेष ट्रेनें, राजस्थान समेत कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगा लाभ, देखें शेडूअल
मदार से गाड़ी संख्या 09639 रोजाना सुबह 4:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी, जबकि रोहतक से 09640 नंबर की ट्रेन दोपहर 1:20 बजे चलकर रात 10:35 बजे मदार पहुंचेगी. इस मार्ग में किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेवाड़ी, झज्जर सहित कई स्टेशनों पर ठहराव होगा.
Special Train Rakshabndhan : राखी पर चलेंगी विशेष ट्रेनें : रक्षाबंधन के मौके पर रेलवे भी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा. 8 से 10 अगस्त तक मदार-रोहतक-मदार स्पेशल ट्रेन तीन ट्रिप करेगी.
मदार से गाड़ी संख्या 09639 रोजाना सुबह 4:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी, जबकि रोहतक से 09640 नंबर की ट्रेन दोपहर 1:20 बजे चलकर रात 10:35 बजे मदार पहुंचेगी. इस मार्ग में किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेवाड़ी, झज्जर सहित कई स्टेशनों पर ठहराव होगा.
इसके अलावा, 7 अगस्त से 7 सितंबर तक कोयम्बटूर-जयपुर-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पांच ट्रिप करेगी. कोयम्बटूर से गाड़ी संख्या 06181 हर गुरुवार दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर शनिवार को जयपुर दोपहर 1:25 बजे पहुंचेगी.
जयपुर से 06182 नंबर की ट्रेन हर रविवार सुबह 10:05 बजे रवाना होकर बुधवार को कोयम्बटूर सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में 7 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयनयान और अन्य डिब्बे शामिल रहेंगे.
रेलवे भी रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा:-
- मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन (8 से 10 अगस्त)
- 09639 (मदार से) सुबह 4:30 बजे रवाना, दोपहर 12:50 बजे रोहतक पहुंचना
- 09640 (रोहतक से) दोपहर 1:20 बजे रवाना, रात 10:35 बजे मदार पहुंचना
- ठहराव: किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेवाड़ी, झज्जर आदि
- कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (7 अगस्त से 7 सितंबर)
- 06181 (कोयम्बटूर से) हर गुरुवार दोपहर 2:30 बजे, जयपुर शनिवार दोपहर 1:25 बजे
- 06182 (जयपुर से) हर रविवार सुबह 10:05 बजे, कोयम्बटूर बुधवार सुबह 8:30 बजे
- कोच: 7 थर्ड एसी, 4 एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर और अन्य डिब्बे