Redmi 14C 4G: बजट फोन धमाका, Redmi 15C में 50MP कैमरा और सस्ता प्राइस, जानें पूरी स्पेसिफिकेशन
Redmi 14C 4G : Xiaomi सब-ब्रांड Redmi अपने नए लो बजट मोबइलफोन पर काम कर रही है इस नए स्मार्टफोन को रेडमी 15सी नाम के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। बीते कुछ दिनों में इस स्मार्टफोन से जुड़ी बहुत तरह की डिटेल्स सामने आ चुकी है। वहीं आज एक नए लीक में इस स्मार्टफोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स बारे में शेयर की गई है। इस Redmi 15C स्मार्टफोन आपको क्या क्या मिलेगा इसकी लीक जानकारी देख सकते हैं।
Redmi 15C 4G प्राइस (लीक)
एक ताजा लीक में रेडमी 15सी स्मार्टफोन की कीमत $154 बताई जा रही है। यह इंडियन करंसी में देखे तो 13,230 रुपये के करीब आता है। उम्मीद ये है लगई जारही है कि रेडमी का यह स्मार्टफोन का स्टार्टिंग प्राइस रेंज होगा। आप को बता दे की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन को बीते दिनों इटली की रिटेलर साइट पर भी इस 4जी स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया था जहां इस मोबाइल फ़ोन के दो स्टोरेज वेरिएंट्स और उनका प्राइस सामने आया था।
आप को बता दें कि उस लीक में 4GB RAM + 128GB Storage वाले फ़ोन का रेट 133.90 यूरो यानी लगभग 13,450 रुपये और दूसरे वेरिएंट्स यानि की 4GB RAM + 256GB Storage वाले की कीमत 154.90 यूरो यानी करीबन 15,500 रुपये बताई गई थी। इटालियन रिटेलर लिस्टिंग में इस रेडमी 15सी स्मार्टफोन को Blue, Green और Midnight Gray कलर में दिखाया हुआ था।
Redmi 15C 4G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
6.99″ HD+ 120Hz Display
MediaTek Helio G81
4GB RAM + 128GB Storage
50MP AI Dual Camera
13MP Selfie Camera
33W 6,000mAh battery
डिस्प्ले
सामने आए इस लीक के मुताबिक रेडमी 14सी स्मार्टफोन को 6.99-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस में एचडी+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले बताई हुई है जो की वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली हो सकती है। इस लीक की मानें तो इस स्मार्टफोन की स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगी। अनुमान ये भी है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में एलसीडी पैनल का इस्तेमाल कर सकती है।
परफॉर्मेंस
यह Redmi 15C 4G स्मार्टफोन एंड्ररॉयड 15 पर लॉन्च होने की सभावना जातई जारही है। लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन Xiaomi HyperOS पर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस सस्ते रेडमी स्मार्टफोन में मीडियाटेक का 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हीलियो जी81 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 1.8GHz से लेकर 2.0GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए इस सस्ते स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट की मानें तो इस लो बजट वाले मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस होगा और 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी के इस 15सी 4जी स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। इस फोन में Ring Light भी मिलेगी। Redmi 14C 4G
उम्मीद की जा रही है कि Redmi 15C एक बड़ी बैटरी के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी। रेडमी के इस फोन में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।Redmi 14C 4G
Redmi 14C 5G की भारत में शुरुआती कीमत Rs. इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs. 11, 499। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है।Redmi 14C 4G
Redmi 14C 5G में 6.99-इंच HD + डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।Redmi 14C 4G
Redmi 14C 4G की भारत में कीमत
शाओमी रेडमी के इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 9,498 रु. से लेकर के करीब 15,500 रु. हो सकती है Redmi 14C 4G