बारिश में इस मोड पर चलाएं अपना AC? चिपचपाहट से मिलेगा छुटकारा, बिजली बिल भी आएगा कम
AC Used Tips : अक्सर लोग बारिश के मौसम में कुछ कन्फुज रहते है। उन्हें लगता है की मानसून के महीने में AC किस मोड पर चलाई जाये जिस से कमरे की नमी भी चली जाये और बिजली का बिल भी जायदा ना आये।
तो आज हम इस आर्टिकल में सब बताने वाले है क्योंकि अभी देशभर में मानसून की एंट्री के बाद से ही कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मौसम काफी ठंडा हो गया है, जिससे कमरे में नमी भी बढ़ जाती है।
तो चलिए जानते है AC की इस आसान सेटिंग के बारे में
अब और कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको बताएंगे कि बारिश के दिनों में AC का कौन-सा मोड इस्तेमाल करना बेहतर होता है। इससे न सिर्फ आप बेहतर कॉलिंग का मजा ले पाएंगे बल्कि बिजली के बिल में भी काफी बचत कर पाएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
बारिश में न चलाएं सिर्फ कूल मोड
अक्सर लोगों द्वारा एक गलती देखि जाती है की लोग बारिश के दिनों में भी कूल मोड का ही इस्तेमाल करते रहते हैं, लेकिन कूल मोड सिर्फ गर्मियों के लिए होता है जो कमरे के टेम्प्रेचर को कम करने का काम करता है। बारिश में तापमान पहले से ही कम होता है, लेकिन बारिश के दिनों में नमी की समस्या होती है।
ऐसे में कुछ आसान से स्टेप फॉलो कर आप कमरे चिपचिपाहट और घुटन से निजात आसानी से प् सकते है।
बारिश में किस मोड पर चलाएं AC?
अधिक जानकरी के लिए बता दे की अब सवाल यह है कि बारिश में एसी को किस मोड पर इस्तेमाल करना चाहिए। तो आपको बता दें कि बारिश के दिनों में एसी को 'ड्राई मोड' में इस्तेमाल करना बेहतर होता है जो हवा से नमी को दूर करता है। जैसे आप इसे चालू करते हैं, तो एसी कमरे की हवा से एक्स्ट्रा नमी को खींच लेता है और कमरे को ड्राय व कंफर्टेबल बना देता है।
इससे कमरे की चिपचिपाहट कम होती है और सांस लेना भी आसान हो जाता है।काफी आसान होता है और बिजली बिल भी इसमें कम आएगा