Movie prime

Dollar VS Rupee : डालर के मुकाबले रुपये ने दिखाई मजबूती, सोने के दामों आई गिरावट 

रुपये में मजबूती से सोना और चांदी का मूल्य घटा 
 
 
Dollar VS Rupee : डालर के मुकाबले रुपये ने दिखाई मजबूती, सोने के दामों आई गिरावट 

करेंसी मार्केट में भारतीय रुपये ने डालर के मुकाबले मजबूत हुआ है। एक दिन पहले ट्रंप की घोषणा का असर दिखाई दिया, लेकिन ट्रैरिफ का वीरवार को बेअसर होता नजर आया। जहां पर भारतीय रुपये ने तीन साल के नीचले स्तर से ऊपर उठा और रिकवरी की।

भारतीय रुपये की रिकवरी का असर सोना व चांदी के रेटों पर दिखाई दिया। राजधानी दिल्ली में सोने के मूल्य में 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 98,020 रुपये (सभी करों सहित) प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह, चांदी का मूल्य दो हजार रुपये गिरकर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा।

वीवार को रुपया को ने एतिहासिक निचले स्तर से 22 पैसे की रिकवरी करते हुए अमेरिकी डालर के मुकाबले 87.58 पर बंद हुआ। आरबीआइ के हस्तक्षेप और कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण रुपये में यह मजबूती आई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिका के व्यापक आर्थिक डाटा ने अमेरिकी डालर को मजबूत किया है। इस कारण घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट रही है।