राजस्थान में वरिष्ठ नागरिगों कि बल्ले बल्ले, अब फ्री में कर सकेंगें धार्मिक स्थानों कि यात्रा, आज से रजिस्ट्रेशन हुए शरू
Rajasthan : राजस्थान में वरिष्ठ नागरिगों कि बल्ले बल्ले, अब फ्री में कर सकेंगें धार्मिक स्थानों कि यात्रा, आज से रजिस्ट्रेशन हुए शरू हो गए है। बता दे कि भजनलाल सरकार लगातार नई नई योजनाओं से लोगों को लाभ देने का अकाम कर रही है। बता दे कि अब इस कड़ी में राजस्थान के बुजर्गों को तीर्थ स्थलों पर घूमने का लाभ देने वाली है।
सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थाटन योजना – 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी। 14 धार्मिक स्थलों पर
निशुल्क यात्रा के लिए आवेदन 10 अगस्त
तक जमा होंगे। देवस्थान विभाग इस योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगा। योजना के लिए यह भी शर्त है कि आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए। आवेदन के बाद जिला स्तर पर कमेटी पात्र लोगों का चयन करेगी। प्रत्येक जिले का
कोटा निर्धारित होगा
ज्यादा फार्म आने पर कमेटी लाटरी से पात्रों का चयन करेगी। खासबात यह है कि इस बार एसी ट्रेन में 30 हजार की बजाय 50 हजार हवाई
यात्रा में पांच की जगह छह हजार वरिष्ठ नागरिकों
को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। हवाई यात्रा से वरिष्ठ नागरिकों को नेपाल, काठमांडू, पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। ऐसे में प्रदेशभर के कई शहरों से 35 की जगह पर 55
ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। बड़ी बात है कि तीर्थ यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेन पर राजस्थानी संस्कृति नजर आएगी। देवस्थान विभाग के
15 टूर प्लान बनाए गए
यात्रा में इस बार पटना साहिब नांदेड, कोणार्क, गोवा के मंदिर व चर्च आदि शामिल किए गए हैं। 15 टूर प्लान बनाए गए हैं। इस बार सभी
ट्रेन वातानुकूलित हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि इच्छुक लोग देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in या सीधे
edevasthan.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
वेबसाइट पर यात्रा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भी उपलब्ध हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद जिला स्तर पर गठित कमेटी पात्र लोगों का
चयन करेगी। इसमें चुने गए पात्र लोगों को अगस्त से यात्रा पर भेजा जाएगा