Movie prime

Tariff War india : ट्रंप ने भारत पर 50% टैक्स टैरिफ लगाया, इस दिन से होगा लागु, जानें आप पर कितना पड़ेगा असर 

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी एक्‍स्‍ट्रा टैर‍िफ लगा द‍िया है. यह पहले लगाए गए 25 फीसदी टैर‍िफ से अलग होगा. इस तरह भारत पर अब 50 फीसदी टैर‍िफ होगा.

 
अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी एक्‍स्‍ट्रा टैर‍िफ लगा द‍िया है. यह पहले लगाए गए 25 फीसदी टैर‍िफ से अलग होगा. इस तरह भारत पर अब 50 फीसदी टैर‍िफ होगा.

Tariff War india : भारत को अमेरिका ने एक और बड़ा झटका दिया है। पहले से घोषित टैरिफ लागू होने में सिर्फ 14 घंटे बचे थे. इस आदेश के बाद भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले ज्यादातर सामान पर अब कुल 50% टैक्स देना होगा. जिसका आमजन कि जेब पर असर देखने को मिलेगा।  जबकि व्यापरियों को भी बड़ा नुकशान होने वाला है। 

कल लागु होगा पहला टैरिफ 

पहला टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो जाएगा, जबकि यह नया 25% टैक्स 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त 2025 से लागू होगा.

नई दरें 27 अगस्त से होगी लागु 

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी एक्‍स्‍ट्रा टैर‍िफ लगा द‍िया है. यह पहले लगाए गए 25 फीसदी टैर‍िफ से अलग होगा. इस तरह भारत पर अब 50 फीसदी टैर‍िफ होगा.

 ट्रंप ने उस आदेश पर भी सिग्‍नेचर कर द‍िए हैं और यह आदेश 27 अगस्‍त से लागू होगा. 

ट्रम्प बार बार दे रहा है चेतावनी 

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि भारत ने अमेरिकी चेतावनियों के बावजूद रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखी, यह हमारी भावना के ख‍िलाफ है. सबसे अहम बाद ट्रंप ने इसे अपनी नेशनल सिक्‍योरिटी से जोड़ द‍िया है. उनका कहना है कि भारत का रूस से तेल लेना