Movie prime

1525 करोड़ की लागत से भारतमाला प्रोजेक्ट का कॉरिडोर बनकर तैयार, हरियाणा पंजाब समेत छह राज्यों के वाहन चालकों को ट्रेफिक के झंझट से मिलेगा निजात 

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे कुराली बाईपास कॉरिडोर के बाद वाहनों को बिना ब्रेक लगाए ही चल सकेंगे, क्योंकि इस  कॉरिडोर को सिग्नल फ्री बनाया गया है। चंडीगढ़ में ज्यादा ट्रैरिफ होने के कारण वाहन चालकों को सिग्नल में फंसे रहते है और इसके कारण चंडीगढ़ को क्रास करते हुए काफी लंबा समय लग जाता है। corridor of the Bharatmala project

 
alore news,jalore news latest,Jalore News in Hindi,Tahsildar APO,71-year-old widow's land was usurped through a fake will

corridor of the Bharatmala project : भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे कुराली बाईपास कॉरिडोर का काम अंतिम चरण में है। 1525 करोड़ रुपए  की राशि से बने कॉरिडोर से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर व चंडीगढ़ का ट्रैरिफ फर्राटे भरते हुए नजर आएगा। इसके बाद जीरकपुर में लगने वाले जाम में वाहन नहीं फंसेंगे और सीधे ही वाहन इस कॉरिडोर से निकल जाएंगे।

 

यह एक्सप्रेस-वे कुराली-चंडीगढ़ रोड से जुड़ता है। यह कॉरिडोर शुरू होने पर दिल्ली से हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के लिए जाने वाले ट्रैफिक को जीरकपुर या चंडीगढ़ में दाखिल होने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। पूरा ट्रैफिक इस कॉरिडोर से ही आगे निकल जाएगा।

 

इससे जीरकपुर से चंडीगढ़ आने वाले होने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। पूरा ट्रैफिक इस कॉरिडोर से ही आगे निकल जाएगा। इससे जीरकपुर से चंडीगढ़ आने वाले रास्ते में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए आईटी सिटी मोहाली चौक (पीआर-7) से नया ऑल्टरनेटिव रूट मिलेगा।

यह पूरी तरह सिग्नल-फ्री एक्सप्रेस-वे होगा

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे कुराली बाईपास कॉरिडोर के बाद वाहनों को बिना ब्रेक लगाए ही चल सकेंगे, क्योंकि इस  कॉरिडोर को सिग्नल फ्री बनाया गया है। चंडीगढ़ में ज्यादा ट्रैरिफ होने के कारण वाहन चालकों को सिग्नल में फंसे रहते है और इसके कारण चंडीगढ़ को क्रास करते हुए काफी लंबा समय लग जाता है। corridor of the Bharatmala project

बरसात के मौसम को देखते हुए डेडलाइन बढ़ाई

मोहाली डीसी कोमल मित्तल ने कहा कि पहले इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन जून 2025 तक रखी गई थी। लेकिन बरसात के मौसम को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी डेडलाइन बढ़कर 30 सितंबर 2025 कर दी है।

30 सितंबर को उद्घाटन की उम्मीद, अभी अर्थ वर्क का काम चल रहा है

कुराली बाईपास रोड एक्सप्रेस-वे 30 जून को पूरा होना था। कुछ काम बाकी रहने की वजह से इसका उद्घाटन फिलहाल रोका हुआ है। तीन महीने की एक्सटेंशन ली है। 93 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अभी प्रोजेक्ट फैसिलिटी, अर्थ वर्क सहित काम चल रहे हैं। उम्मीद है 30 सितंबर को इसका उद्घाटन होगा।