Movie prime

 15 जुलाई से बदल रहे हैं ये दो बड़े नियम, SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें

हर महीने ज्यादा राशि चुकानी होगी ताकि अकाउंट डिफॉल्ट में न जाए।दूसरा अहम बदलाव इंश्योरेंस से जुड़ा है। अभी तक SBI कार्ड एलीट, माइल्स एलीट और प्राइम कार्ड होल्डर्स को 1 करोड़ रुपये तक का फ्री एयर एक्सीडेंट कवर मिलता था। लेकिन 15 जुलाई से यह सुविधा बंद कर दी जाएगी।

 
 15 जुलाई से बदल रहे हैं ये दो बड़े नियम, SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें

SBI Credit Card Updates: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी अपडेट है। 15 जुलाई 2025 से एसबीआई कार्ड्स कुछ अहम बदलाव लागू कर रहा है, जिनका सीधा असर कार्ड यूजर्स पर पड़ेगा। इनमें सबसे अहम है मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) को लेकर नया नियम और दूसरा, एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर में कटौती।

पहला बदलाव मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) को लेकर है। अब तक MAD में सिर्फ कुल बकाया राशि का एक छोटा हिस्सा शामिल होता था, जिससे लेट फीस से बचा जा सके। लेकिन अब इसमें बकाया का 2% हिस्सा, पूरा GST, EMI बैलेंस, ओवरलिमिट अमाउंट, शुल्क और फाइनेंस चार्जेज भी जोड़े जाएंगे।

इससे यूजर्स को हर महीने ज्यादा राशि चुकानी होगी ताकि अकाउंट डिफॉल्ट में न जाए।दूसरा अहम बदलाव इंश्योरेंस से जुड़ा है। अभी तक SBI कार्ड एलीट, माइल्स एलीट और प्राइम कार्ड होल्डर्स को 1 करोड़ रुपये तक का फ्री एयर एक्सीडेंट कवर मिलता था। लेकिन 15 जुलाई से यह सुविधा बंद कर दी जाएगी।

इसके अलावा, जिन अन्य कार्ड्स पर 50 लाख तक का कवर मिलता था, जैसे SBI कार्ड प्राइम और पल्स, उन पर भी यह कवर खत्म किया जाएगा।अगर आप इन कार्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपने खर्च और पेमेंट की योजना पहले से बना लें, ताकि कोई परेशानी न हो।