SIP की तरह जोखिम रहित जबरदस्त रिटर्न दे रही है Post Office की ये स्कीम, जल्द ही उठायें फायदा
Post Office Scheme : बैंक या वित्तीय संस्थाओं से निवेश करने पर शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड करने पर निवेशकों को रुपये गवाने का डर बना रहता है, लेकिन हम आपको शेयर बाजार से दूर एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे है जहां पर निवेश करने पर आपको गारंटी SIP की तरह रिटर्न मिलने वाला है।
इस स्कीम की खासियत है कि यह निवेश के साथ आपको लोन की सुविधा देता है। जहां पर निवेश करने पर पांच साल में निवेश पर लगभग पांच लाख रुपये का जबरदस्त रिटर्न देने वाली है।
हम बात कर रहे है Post Office की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) यानी आरडी की। डाकखाने की इस योजना में हम 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते है, लेकिन इसमें निवेश करने की कोई लिमिट नहीं है। जहां पर डाकखाने द्वारा पहले निर्धारित ब्याज दिया जाएगा और इससे निवेशक को जबरदस्त रिटर्न मिलने वाला है।
पांच साल मिल जाएगा रिटर्न
डाकखाने की आरडी स्कीम के तहत निवेश करना चाहते है तो आपके खाते की मैच्योरिटी पांच साल में पूरी होगी। अगर पांच साल के बाद आपको रुपये की जरूरत नहीं है तो इसको आगे पांच साल के लिए बढ़ा सकते है।
अगर इसे बीच में ही बंद करना चाहते हैं तो इसे अकाउंट खुलने के 3 साल बाद बंद कर सकते हैं। अगर अकाउंट होल्डर्स की मौत हो जाती है तो नॉमिनी इसे क्लेम कर सकता है। साथ ही अगर नॉमिनी चाहे तो इसे जारी भी रख सकता है।
जाम राशि पर मिल जाएगा लोन
डाकखाने में की गई आरडी को चालू करने के एक साल के बाद आपको लोन की सुविधा मिलने वाली है। खाते में 12 महीने डिपॉजिट करने के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन डाकखाने द्वारा दे दिया जाएगा।
आप चाहें तो लोन एकमुश्त या मंथली किस्त में चुका सकते हैं। योजना के नियम के अनुसार, लोन अकाउंट पर लागू ब्याज दर के अलावा एक्स्ट्रा दो फीसदी का साधारण ब्याज देना होगा।
अगर अकाउंट बंद होने तक लोन का भुगतान नहीं किया जाता है तो बकाया राशि खाता बंद होने पर जमा किए गए अकाउंट से वसूल की जाएगी।
पांच साल में ऐसे ले सकते हैं पांच लाख का रिटर्न
डाकखाने की आरडी स्कीम के तहत अगर महीने 50 हजार रुपये का निवेश करते हैं। जहां पर पांच साल की आरडी में 30 लाख रुपये की राशि जाम हो जाएगी। सालाना 6.7 फीसदी ब्याज के आधार पर 5 साल में 5,68,291 रुपये कमा सकते हैं, जो टीडीसी कटौती के तहत आएगा.
ऐसे में आपको पांच साल में 35,68,291 रुपये मिलेंगे। ऐसे में आपको सीधे तौर पर 30 लाख रुपये जमा करवाने पर पांच लाख 68 जार 291 रुपये का रिटर्न मिलने वाला है।