Tomato price : औंधे मुंह गिरा टमाटर, खरीददार नहीं मिलने से किसान सड़कों पर फैंकने पर मजबूर
Tomato Price Down: देश के काफी हिस्से में जहां टमाटर के रेट से लोग परेशान हैं, वही राजस्थान में किसानों के टमाटर के लिए खरीददार नहीं मिल रहा हैं। डिमांड कम होने व पैदावार ज्यादा होने से टमाटर के रेट औंधे मुंह गिर गए हैं। खरीददार नहीं मिलने से किसान टमाटर को फैंकने पर मजबूर हैं।
गर्मी की शुरुआत में ही टमाटरों की बंपर पैदावार किसानों के लिए नुकसान का सबब बन गई, क्योंकि इसके भाव न्यूनतम से भी नीचे गिरकर धरती पुत्रों के लिए आर्थिक नुकसान का कारण बन गए।
कालवाड़, खोराबीसल, चतरपुरा, जयरामपुरा, गोविंदपुरा, दतावता, महेशपुरा, कान्यास, सरदारपुरा, सिंडोलाई, सरदारपुरा, रोजदा, नांगललाडी, बोबास, महेशवास, खन्नीपुरा गांवों में किसानों ने अच्छे भावों की उमीद में गत वर्ष की तुलना में इस बार अधिक रकबे में टमाटरों की फसल लगाई थी परिणामस्वरूप टमाटरों की बंपर पैदावार भी हुई।
शुरू में किसानों को टमाटरों के अच्छे भाव मिले। किसान रामसहाय यादव ने बताया कि गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से टमाटरों की राजस्थान में बबर आवक से यहां के टमाटरों का भाव मात्र डेढ़ से 2 रुपए किलो ही रह गया जबकि गत वर्ष किसानों को टमाटरों के भाव 10 रुपए किलो तक मिल रहे थे।
टमाटरों के भावों के औंधे मुंह गिरने से किसानों को लागत भी नहीं मिल रही ऐसे में किसान टमाटरों को कचरे की तरह सड़क किनारे फेंक रहे हैं।
बाहरी राज्यों से टमाटरों की आवक होने से यहां के टमाटर उत्पादक किसानों पर बुरा असर पड़ा है। किसानों का कहना है कि टमाटर की फसल इस बार किसानों के लिए बर्बादी का कारण बन रही है। वर्तमान में बाहरी राज्यों से टमाटरों की आवक जारी रहने से फिलहाल यहां टमाटरों के भाव बढ़ने की उमीद नहीं लग रही है।