1 अगस्त से लागु होगा ट्रम्प का नया टैरिफ सिस्टम, राजस्थान के निर्यातकों में मचा हड़कंप
Donald Trump Tariff : राजस्थान में व्यपारियों को अब बड़ा झटका लगने वाला है। बता दे की ट्रम्प की नई निति कई देशों के लिए सर का दर्द बन चुकी है। वहीँ कई देशों के छोटे व्यापरियों को बड़े नुकशान का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिका को 17 हजार करोड़ निर्यात की भागीदारी
बता दे की ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ से राजस्थान के निर्यातकों में हड़कंप मच गया है। प्रदेश से होने वाले 85,000 करोड़ रुपए के कुल निर्यात में अमरीका की भागीदारी 17 हजार करोड़ से ज्यादा है।
जानकारी के अनुसार बता दे की सबसे ज्यादा असर जेम्स-ज्वैलरी, गारमेंट, हैंडीक्राफ्ट जैसे एक्सपोर्ट पर पड़ेगा। इसमें अमरीका को 5000 हजार करोड़ का हैंडीक्राफ्ट, 3500 करोड़ का जेम्स-ज्वैलरी और 1500 करोड़ का गारमेंट और टैक्सटाइल शामिल है।
अब लग रहा है सिर्फ 5.5 फीसद टैरिफ
बता दे की अगर ट्रैफीक 25 प्रतिशत कर दिया जाता है तो यह काफी नुकशान भरा व्यापर हो सकता है। क्योंकि इनमें से पहले केवल टैक्सटाइल पर 5.5 फीसद टैरिफ था। लेकिन अब यदि 25 फीसद टैरिफ लगता है, तो अमरीकी बाजार में प्रदेश के निर्यातकों को भारी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के अनुसार
पाठकों को जानकारी के अनुसार बता दे की फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बढ़े टैरिफ पर गहरी चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि अब वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत की स्थिति को बनाए रखने के लिए सरकार को उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजनाओं को और मजबूत करना चाहिए, ताकि निर्यातकों को राहत मिले।