Movie prime

UP New Expressway : यूपी के इस जिले की अचानक चमक उठी किस्मत, बनेगा एक और एक्सप्रेसवे! 67 गांव के लोगों पर होगी पैसों की बारिश 

यह सड़क जिले के कुल 67 गांवों से होकर गुजरेगी. इनमें सदर तहसील के 50, बल्दीराय के 14 और जयसिंहपुर के 3 गांव शामिल हैं. गांवों से होकर गुजरने से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

 
Purvanchal Expressway

UP Purvanchal New Expressway : यूपी के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि प्रतापगढ़ बाईपास से अयोध्या रिंग रोड तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर 6 लेन हाईवे बनाया जाएगा. इस सड़क को ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि भविष्य में इसे आठ लेन तक विस्तारित किया जा सके. आइए जानते हैं इसे बनाने में कितना खर्च होगा?


जानकारी के अनुसार बता दे कि यह सिक्स लेन सड़क न केवल प्रतापगढ़ और अयोध्या को जोड़ेगी बल्कि पूरे पूर्वांचल क्षेत्र की प्रगति को भी गति देगी. बेहतर सड़क ढांचा व्यापार, पर्यटन और निवेश को बढ़ावा देगा. आसपास के गांवों की जीवनशैली में बदलाव आएगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे

यह सड़क प्रतापगढ़ और सुलतानपुर जिले के कुल 67 गांवों से होकर गुजरेगी. इनमें सदर तहसील के 50, बल्दीराय के 14 और जयसिंहपुर के 3 गांव शामिल हैं. गांवों से होकर गुजरने से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.


इस परियोजना पर 10 से 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. योजना को स्वीकृति मिलते ही भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इतनी बड़ी लागत का निवेश न केवल सड़क निर्माण को आधुनिक बनाएगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए नई संभावनाएं भी खोलेगा.UP Purvanchal New Expressway


राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता समृद्ध शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में मार्ग की मैपिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. दिल्ली की कंसल्टेंट कंपनी टीएएसपीएल (टेक्नोक्रेट्स एडवाइजरी सर्विसेज प्रालि) इस परियोजना की डीपीआर तैयार कर रही है. इसके बाद योजना को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा.