Movie prime

UPI New Rules: 1 अगस्त से ऑनलाइन पेमेंट के 3 बड़े नियम बदलेंगे, NPCI लाएगा नई गाइडलाइंस,जानिए पूरी डिटेल

 
UPI New Rules

UPI New Rules: नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) के द्वारा 1 अगस्त 2025 से यूपीआई पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव किया जाएगा। आप अगर यूपीआई पेमेंट करते हैं और PhonePe, Google pay, Paytm जैसे यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नए नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यह लिमिट उन सर्विसेज पर लगाई जाएगी, जिनका लोग फोन एप्स के जरिए बार-बार इस्तेमाल करते हैं। 1 अगस्त से यूपीआई पेमेंट एप्स इस्तेमाल करने का तरीका भी बदलने वाला है।

यूपीआई नेटवर्क पर अधिक लोड करने की वजह से NCPI के द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया है। जारी किए गए सर्कुलर में साफ शब्दों में कहा गया है कि बैंक और पेमेंट एप्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर API अनुरोध के स्पीड और संख्या को लिमिट किया जाए। अगर कोई बैंक इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी।UPI New Rules

अब एक दिन में इतनी बार चेक कर पाएंगे बैलेंस 


 आप अगर यूपीआई से बार-बार बैलेंस चेक करते हैं तो सावधान हो जाएंगे। 1 अगस्त से आप एक दिन में 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। यूपीआई के नए नियम से व्यापारियों को परेशानी हो सकती है। NPCI के अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि बार-बार बैलेंस चेक किए जाने से यूपीआई नेटवर्क पर काफी दबाव पड़ता है और इसके वजह से कई बार सर्वर क्रैश हो जाता है। यही वजह है कि यह बड़ा फैसला लिया गया है।UPI New Rules


 ओटीपी पर भी लगेगा लिमिट 

ओटीपी पर भी यूपीआई के द्वारा लिमिट लगाया जाएगा। अब आप पेमेंट के लिए ओटीपी का इस्तेमाल केवल नॉन पीक आवर्स में ही कर पाएंगे। सुबह 10 बजे से 01 दोपहर तक एक हॉर्स माना जाएगा, वही शाम को 5:00 बजे से रात की 9:30 बजे तक आवाज माना जाएगा। इस समय ओटीपी लिमिट्स पर रोक लगा दी जाएगी।UPI New Rules