Movie prime

जल्द मार्केट में कब्जा करेगी VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV, भारत में आज से बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत से लेकर बाकी डिटेल 

VinFast VF 7 और VinFast VF 6 को भारतीय बाजार में अगस्त 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इन दोनों गाड़ियों का लॉन्च तूतीकोरिन, तमिलनाडु में स्थित नए प्लांट के उद्घाटन के बाद होगा।
 
VinFast VF6 booking,VinFast VF7 booking,VinFast electric SUV,VF6 launch date India,VF7 launch date India,Electric SUV VF6 price,Electric SUV VF7 price,VinFast India launch,

Electrict Car: आमजन के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की की अब पेट्रोल डीजल का झंझट ख़त्म होने वाला है।  जल्द ही वियतनामी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast भारतीय बाजार में आज, 15 जुलाई से अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV, VinFast VF 7 और VinFast VF 6 की बुकिंग शुरू कर दी है।


 

 

लॉन्च और डिलीवरी की जानकारी
VinFast VF 7 और VinFast VF 6 को भारतीय बाजार में अगस्त 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इन दोनों गाड़ियों का लॉन्च तूतीकोरिन, तमिलनाडु में स्थित नए प्लांट के उद्घाटन के बाद होगा। प्लांट के उद्घाटन के बाद ही ग्राहकों को वाहनों की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

 

मिलेंगें ये धांसू फीचर्स 

इलेक्ट्रिक SUV VinFast VF 7 को प्रीमियम इंटीरियर के साथ पेश किया जाता है। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), बड़ी टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग और सिग्नेचर LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें 75.3 kWh की बैटरी पैक मिलेगा, जो फुल चार्ज होने के बाद 431 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा। 


जानें कितनी होगी कीमत?
कंपनी की तरफ से अभी तक इन दोनों की कीमतों का एलान नहीं किया गया है। हमें उम्मीद है कि VinFast VF 6 की कीमत करीब 25 लाख रुपये और VinFast VF 7 की कीमत करीब 30-35 लाख रुपये के आसपास हो सकती है