Movie prime

Petrol Pump पर मिलते है आपको ये बड़े अधिकार, रोज सफर करने वाले लोगों को भी नहीं पता ये जानकारी 

डीजल या पेट्रोल भरवाते समय ठगी का ​शिकार होते हैं तो आप इसकी ​शिकायत कंपनी की अ​धिकारिक वेबसाइट पर https://www.hindustanpetroleum.com/pages/Complaints-and-Feedback पर कर सकते हैं।
 
रोज सफर करने वाले लोगों को भी नहीं पता ये जानकारी

नई दिल्ली। पेट्रोल पंप पर आजकल अनेक लोग ठगी का ​शिकार हो जाते हैं। उनको या तो कम तेल दिया जाता है या फिर उचित गुणवत्ता का तेल नहीं मिल पाता। बहुत से पेट्रोल पंप संचालक कम मात्रा में तेल देते हैं या फिर मीटर टैंपरिंग करते हैं। ऐसे में आपको अपने अ​धिकार जानने का पूरा हक है और आप इसकी उचित ​शिकायत भी कर सकते हैं, जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी। 


यदि पूरे भारत की बात करें तो 58 हजार से भी अ​धिक पेट्रोल पंप हैं। इनमें से 90 प्रतिशत से अ​धिक पर सरकारी ऑयल कंपनियों का कब्जा है। इनमें इंडियन ऑयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी बड़ी कंपनियां हैं। यदि आप किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाते समय ठगी का ​शिकार होते हैं तो आप इसकी ​शिकायत कर सकते हैं।

यदि आप इंडियन ऑयल के किसी भी पेट्रोल पंप पर ठगी का ​शिकार होते हैं तो आपको कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002333555 पर इसकी शिकायत करनी चाहिए। इसके अलावा आप को किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो भी आप इस नंबर पर ​शिकायत कर सकते हैं।

हर पेट्रोल पंप पर आप अपनी गाड़ी का ​शीशा साफ करवा सकते हैं, इसके अलावा आप अपने वाहन के टायरों में हवा भी चेक करवा सकते हैं। यदि आप किसी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप से डीजल या पेट्रोल भरवाते समय ठगी का ​शिकार होते हैं तो आप इसकी ​शिकायत कंपनी की अ​धिकारिक वेबसाइट पर https://www.hindustanpetroleum.com/pages/Complaints-and-Feedback पर कर सकते हैं।

वहीं आप भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर इसकी ​शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-22-4344 कर सकते हैं। भारत पेट्रोलियम के इस नंबर पर आप गैस लीक जैसी इमरजेंसी सेवाओं की मदद भी ले सकते हैं। Petrol Pump


भारत सरकार को भी कर सकते हैं ​शिकायत


यदि आप ​शिकायत के लिए उपरोक्त में से कोई भी ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो आप सीधे भारत सरकार को भी इसकी ​शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय है। मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम और नेचुरल गैस की अ​धिकारित वेबसाइट https://pgportal.gov.in/ पर जाकर भी आप अपनी ​​शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद पेट्रोल पंप की जांच की जाएगी। Petrol Pump


आप सही हैं तो कार्रवाई पक्का


यदि आपकी ​किसी भी पेट्रोल पंप के ​खिलाफ ​शिकायत सही पाई जाती है तो उस पेट्रोल पंप के ​खिलाफ कार्रवाई पक्का होगी। यदि पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी के आरोप सही पाए जाते हैं तो उसका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। इसके अलावा उस पेट्रोल पंप पर जुर्माना भी लग सकता है।