Agni Veer: राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर सहित इन जिलों में होगी अग्निवीरों की बंपर भर्ती, 8वीं, 10वीं पास युवा ले सकते है भाग, जानें पूरी प्रक्रिया

Agni Veer: भारतीय सेना में जनरल ड्यूटी, ऑफिस सहायक (क्लर्क), टेक्निकल, ट्रेड्समैन और स्टोर कीपर टेक्निकल के पद भरे जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास व 8वीं पास युवा भाग ले सकते हैं।
Agni Veer Bharti 2025: राजस्थान प्रदेश के बीकानेर और गंगानगर सहित कई जिलों में अग्नि वीरों की बंपर भर्ती होने जा रही है। भारतीय सेवा ने अग्नि वीरों की भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन मांगे हैं।
राजस्थान प्रदेश के युवा इस भर्ती में शामिल होने हेतु 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान के युवाओं के पास इस अग्निवीर भारती में आवेदन कर भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। अग्नि वीर योजना के तहत प्रदेश के अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
बीकानेर सहित इन जिलों की युवा ले सकते हैं अग्नि वीर भर्ती में भाग
भारतीय सेवा द्वारा राजस्थान प्रदेश के कई जिलों के युवाओं हेतु अग्नि वीर भर्ती योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं। पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे राज्य के युवाओं के पास भारतीय सेवा में शामिल होने का यह सुनहरा मौका है।
भारतीय सेना द्वारा राज्य की बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु और झुंझुनू जिले के युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। झुंझुनू सेना भर्ती कार्यालय द्वारा अभ्यर्थियों को द्वितीय भाग की परीक्षा से जुड़े स्थान व तारीख की जानकारी अलग स्थिति जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान प्रदेश में बीकानेर सहित कई जिलों के युवाओं से अग्निवीर भारती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के तहत भारतीय सेना में जनरल ड्यूटी, ऑफिस सहायक (क्लर्क), टेक्निकल, ट्रेड्समैन और स्टोर कीपर टेक्निकल के पद भरे जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास व 8वीं पास युवा भाग ले सकते हैं। इसके अलावा वर्ष 2025-26 भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।
ऐसे करें अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन
प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने हेतु 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन करवाने हेतु भारतीय सेवा की ऑफिशल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा।
पात्र उम्मीदवारों की इस भर्ती हेतु लिखित परीक्षा आगामी जून में आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवार लिखित परीक्षा से संबंधित जानकारी www.joinindianarmy.nic.in पोर्टल पर समय-समय पर प्राप्त कर सकते हैं।
दो भागों में होगी यह भर्ती प्रक्रिया
प्रदेश के श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू जिले के युवाओं के लिए होने जा रही इस अग्नि वीर भर्ती को दो भागों में पूरा किया जाएगा।
प्रथम भाग में उम्मीदवारों की कम्प्यूटराइज्ड ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। वहीं द्वितीय भाग में पात्र उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच होगी। पाठकों को बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया अविवाहित पुरुषों के लिए रखी गई है।