सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल ,एक गंभीर घायल को जयपुर भेजा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में भयंकर सड़क हादसे में दो लोगो के मौत की खबर आ रही है, हादसा मंगलवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव झंझेऊ के पास हुआ है जिसमे दो युवको की मौत हो गई है और तीन जनें गंभीर घायल है। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर एक फॉच्युर्नर गाड़ी में पांच जनें सवार होकर देशनोक माताजी के दर्शन करने जा रहे थे कि मंगलवार सुबह करीब 3 बजे गांव झंझेऊ के पास उनकी गाड़ी पलट गई। हादसा इतना भंयकर था कि गाड़ी ने कई पलटे खाए और गाड़ी में सवार सभी पांच लोगों को चोटें आई। सूचना मिलने पर टोल कम्पनी के पेट्रोलिंग कार्मिक एम्बुलैंस एवं क्रेन लेकर मौके पर पहुंचें एवं सभी को संभालते हुए टोल एम्बुलैंस से पांचों जनों को बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां बिहार निवासी निषाद एवं चूरू निवासी सुरेन्द्र सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में एक जने को उपचार के लिए जयपुर ले जाया गया है वहीं दो जनें अभी पीबीएम में भर्ती है।