breaking newsबीकानेरहादसा
सड़क किनारे मिला 31 वर्षीय युवक का शव

बीकानेर। बीकानेर में सोमवार को फिर सडक़ के किनारे एक युवक का शव मिला है। शव की बृजलाल (31) पुत्र लालाराम के रूप में शिनाख्त हुई है। मृतक बाडेला का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बृजलाल रविवार को अपने पिता के साथ गया था तथा वापसी के वक्त दोनों बस से नीचे उतरे थे। उसके बाद उसका पुत्र व पिता आगे-पीछे हो गए। बताया जा रहा है कि रात पर सडक़ किनारे वह पड़ा रहा। यह भी जानकारी मिल रही है कि शायद सर्दी की वजह से उसकी मौत हो गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।