google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsक्रिकेटखेलबीकानेर

पुष्करणा क्रिकेट लीग ऑक्शन,देखिये कोनसा खिलाड़ी बिका सबसे महंगा…

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।13 फरवरी से शुरू होने जा रही पुष्करणा क्रिकेट लीग-2023 के लिए आज धरणीधर रंगमंच पर खिलाडिय़ों के लिए ऑक्शन रखा गया। पूरा ऑक्शन आईपीएल की तर्ज पर हुआ। इस दौरान 158 खिलाडिय़ों के लिए 12 टीम ऑनर्स ने जमकर बोली लगाई। आयोजकों ने बताया कि कुल 12 टीमों ने 1 लाख पॉइंट्स से बोली लगाकार अपनी टीमों में कुल 13 खिलाड़ी खरीदे। इस दौरान सर्वाधिक बोली दीपक पुरोहित के लिए लगाई गई। दीपक को सरीन क्लासेज ने सर्वाधिक 37 हजार पॉइंट्स में खरीदा। वहीं किराडू वॉरियर्स ने संदीप आचार्य पर दूसरी सर्वाधिक बोली लगाकार 31 हजार पॉइंट्स में खरीदा। पीसीएल आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 13 फरवरी से प्रतियोगिता का आगाज होगा। जिसका फाइनल मुकाबला 19 फरवरी को होगा। इस प्रतियोगिता में टीम धरणीधर, अनराज वॉरियर्र्स, इशना राइडर्स, किंग्स बीकाणा इलेवन, कलपतरू इलेवन, केशव वॉरियर्स, किराडू वॉरियर्स, रघुनाथ इलेवन, रॉयल बिगा, सरीन क्लासेज, श्री द्वारिका और श्याम कम्प्यूटर के नाम की 12 टीमें हिस्सा लेगी। ऑक्शन का संचालन विनय हर्ष ने किया।

Back to top button