बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133 जयंती धोबी समाज धर्मशाला रानी बाजार में मनाई

THE BIKANER NEWS. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 133 में जयंती आज बासिटा धोबी ( रजक )समाज सेवा संस्था बीकानेर द्वारा धोबी समाज धर्मशाला रानी बाजार में हर्सोल्लास के साथ मनाई गई । समाज के गणमान्य बंधुओं द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष गोपाल बानिया , कैलाश खरखोदिया ,ओम प्रकाश पंवार, मूलचंद बिनावरा,राजेश सांखला, त्रिलोक राठौड़, डॉ अनिल बारिया , मदनलाल खरखोदिया, भवानी शंकर देवड़ा आदि वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को समाज के लोगों को ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया । भारत के संविधान निर्माता के रूप में संविधान निर्माण में बाबा साहेब की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिन्होंने नारी सम्मान व समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए संविधान में विशेष व्यवस्था की । समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्य भंवरलाल बाणिया,बंशी हल्दूनिया ,नरेश देवड़ा, उत्तम भाटी राजेन्द्र खरखोदिया , अशोक जी, शिव पंवार, रवि कुमार देवड़ा , हनुमान भाटी, संजय खरखोदिया, सुंदरलाल बारिया, आदि इस जयंती समारोह में उपस्थित थे ।