google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsकोलकात्ताजुर्म

बड़ाबाजार का व्यवसायी आर्थिक तंगी से था परेशान,माँ-बाप और बेटी का एक ही कमरे से फंदे से लटकता मिला शव

कोलकाता खबर:- : रिजेंट पार्क के एक फ्लैट से मां-बाप और बेटी का एक ही कमरे से फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। रविवार की दोपहर पुलिस ने तीनों शवों को उद्धार किया। पुल‌िस का प्राथमिक अनुमान है कि उक्त परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है। घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। बिल्ड‌िंग के दूसरे तल्ले पर विजय चटर्जी अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। वह किराये पर रहते थे।
विजय के फ्लैट के मालिक जयंत मंडल ने बताया कि 7 महीने पहले विजय ने फ्लैट किराये पर लिया था। हर महीने 11 हजार रुपये किराये के तौर पर देता था। फ्लैट का एक महीने का किराया बाकी था। बेटी का ट्यूशन फीस भरने के लिए उन्होंने किराया बाकी लगाया था और उसे चुकाने के लिए समय मांगा था। उनका 5 महीने का बिजली बिल भी बकाया था। तीन दिन से फोन पर संपर्क नहीं हो पाने के कारण मान मालिक रविवार की दोपहर जब उनके फ्लैट पर पहुंचे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला।
स्थानीय लोगों के अनुसार 7 महीने पहले विजय ने उक्त फ्लैट किराये पर लिया था। बीते तीन दिन से परिवार के किसी भी सदस्य को घर के बाहर नहीं देखा गया था। इसके बाद से ही स्थानीय लोगों को संदेह हो रहा था। इस बीच रविवार की सुबह से बिल्ड‌िंग में रहनेवाले अन्य लोगों को दुर्गंध आ रही थी। जांच में सभी ने पाया कि विजय चटर्जी के फ्लैट से दुर्गंध निकल रहा है। इसके बाद ही विजय के फ्लैट के दरवाजे को स्थानीय लोग पीटने लगे। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर लोगों ने सूचना फ्लैट के मालिक और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो एक कमरे के अंदर मां-बाप और बेटी को फंदे से लटकता पाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार विजय का बड़ाबाजार में व्यवसाय था। व्यवसाय में नुकसान होने के कारण वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। ऐसे में क्या आर्थिक तंगी के कारण मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर विजय और उसके परिवार ने आत्महत्या की या फ‌िर कोईऔर कारण है ? पुलिस इसका जवाब तलाश रही है। पुलिस की ओर से उनके रिश्तेदारों से बातचीत की जा रही है। इसके अलावा उसके मोबाइल का कॉल लिस्ट भी खंगाला जा रहा है।

Back to top button