google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133 जयंती धोबी समाज धर्मशाला रानी बाजार में मनाई

THE BIKANER NEWS. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 133 में जयंती आज बासिटा धोबी ( रजक )समाज सेवा संस्था बीकानेर द्वारा धोबी समाज धर्मशाला रानी बाजार में हर्सोल्लास के साथ मनाई गई । समाज के गणमान्य बंधुओं द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष गोपाल बानिया , कैलाश खरखोदिया ,ओम प्रकाश पंवार, मूलचंद बिनावरा,राजेश सांखला, त्रिलोक राठौड़, डॉ अनिल बारिया , मदनलाल खरखोदिया, भवानी शंकर देवड़ा आदि वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को समाज के लोगों को ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया । भारत के संविधान निर्माता के रूप में संविधान निर्माण में बाबा साहेब की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिन्होंने नारी सम्मान व समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए संविधान में विशेष व्यवस्था की । समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्य भंवरलाल बाणिया,बंशी हल्दूनिया ,नरेश देवड़ा, उत्तम भाटी राजेन्द्र खरखोदिया , अशोक जी, शिव पंवार, रवि कुमार देवड़ा , हनुमान भाटी, संजय खरखोदिया, सुंदरलाल बारिया, आदि इस जयंती समारोह में उपस्थित थे ।

Back to top button