breaking newsबीकानेरहादसा
तौलियासर भैरूजी गली मे आग लगने से मची अफरातफरी

THE BIKANER NEWS. बीकानेर 20 जून:- बीकानेर के अत्यंत भीड़ भाड़ के क्षेत्र तौलियासर भैरूजी गली मे आग लगने से एक बार वहाँ अफरातफरी मच गई।वहाँ के व्यापारी विशाल व्यास से मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल मार्केट के आगे लगे बिजली के पोल पर अचानक आग लग गई।देखते देखते आग बढ़ने लगी। मार्केट के व्यापारियों ने मिट्टी डालकर आग बुझाई।इस प्रकार वहाँ के व्यापारियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।आपको बता दे कि यदि तौलियासर भैरु जी मे ऐसी कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो वहाँ अतिक्रमण और संकरी सडक दमकल का पहुंचना बहुत मुश्किल है।इस और प्रशासन को ध्यान देना अतिआवश्यक है।