breaking newsJaisalmerबीकानेरराजस्थान

Airport : जयपुर एयरपोर्ट से इन शहरों के बिच बढ़ेगी कनेक्टिविटी, नया शेडूअल हुआ जारी

Jaipur Airport Update : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की जयपुर से कई शहरों के बिच अब कनेक्टिविटी और बेहतर होने वाली है।

ग्रीष्मकालीन शेडूअल हुआ जारी

Rajasthan Newsनागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने देश भर के हवाई अड्डों पर उड़ानों का ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत, भले ही जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 75 उड़ानें संचालित करने का प्रस्ताव है, जो सर्दियों के कार्यक्रम से थोड़ी अधिक हैं।

जोधपुर जैसेलमेर को झटका

अधिक जानकारी के लिए बता दे की रविवार (30 मार्च) की रात से लागू होने वाले इस कार्यक्रम में जयपुर से जोधपुर और जैसलमेर के लिए उड़ानें बंद रहेंगी। हालांकि, बीकानेर और उदयपुर के लिए उड़ानें प्रस्तावित हैं। व्यापारियों और पर्यटकों की ओर से राज्य के भीतर हवाई संपर्क को मजबूत करने की मांग हमेशा से रही है।Rajasthan News

बताया जा रहा है कि एयरलाइन कंपनियों के पास विमानों की कमी है। वहीं, कंपनियों का मानना है कि गर्मियों में राजस्थान में पर्यटक कम आते हैं।

हवाई अड्डा प्रबंधन के अनुसार, इस गर्मी के मौसम के कार्यक्रम में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सहित कुल 75 उड़ानें शामिल हैं। इसके तहत अब जयपुर से दिल्ली-एनसीआर के तीनों हवाई अड्डों के लिए उड़ानें संचालित होंगी।

Rajasthan Newsवर्तमान में, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) से दिल्ली के लिए केवल घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं लेकिन मई तक जयपुर से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे और नोएडा के जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए भी उड़ानें संचालित की जाएंगी।

नई उड़ानें श्रीनगर, भुवनेश्वर, नागपुर, वाराणसी और अमृतसर के लिए संचालित की जाएंगी। बीकानेर और कुल्लू के लिए एलायंस एयर उड़ानें प्रस्तावित हैं। एयरलाइन कंपनियों ने अभी तक नई उड़ानों की बुकिंग शुरू नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह उड़ान मई के मध्य तक शुरू हो जाएगी।Rajasthan News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!