Movie prime

Cricket:- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर खत्म

 
Cricket:- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर खत्म
THE BIKANER NEWS:- Indian Women Cricket Team: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। भारतीय टीम ने अभी तक महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में हिस्सा लिया, लेकिन टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई और इस बार टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन खिताब जीतना तो दूर वह सेमीफाइनल में भी पहुंच सकी। पहले ही मैच में मिली हार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब उसे अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार झेलनी पड़ी। इससे हर कोई अचंभित रह गया। इस हार से टीम इंडिया का नेट रन रेट बहुत ही खराब हो गया है, जिससे टीम आखिर तक नहीं उबर पाई। पहले मैच में मिली हार के बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी। फिर टीम इंडिया ने एशिया कप की विनर श्रीलंका को भी हरा दिया, जिससे लगा कि टीम इंडिया अपनी लय में वापस आ गई है। फिर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने हमेशा की तरह टीम इंडिया अहम मौकों पर चूक गई और मैच 9 रनों से गंवा दिया।