google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

Crime:-इस थाना क्षेत्र में बंद पड़े मकान की डुप्लीकेट चाबी बनाकर कब्जा करने प्रयास

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-बंद पड़े मकान की डुप्लीकेट चाबी से घर का ताला खोल कर घर पर कब्जा करने का मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र दर्ज हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर में नई लाईन राम मंदिर जोशी मोहल्ले में परिवादी सुनीता शर्मा पत्नी हरिराम शर्मा (ब्राह्मण) का घर है जो बंद पड़ा है। दोनों ने गंगाशहर थाना में दिये परिवाद में बताया की
हम सब परिवार सहित लखीमपुर आसाम में रहते है, प्राथी के अनुसार रामेश्वर जोशी जो प्रार्थी का चाचा ससुर है जो प्रार्थी का कब्जा हटाने की नीयत रखते हैं 28.12.23 को प्रार्थी को सूचना मिली कि गिरिराज जोशी, नारायण पारीक और नारायण पारीक की बेटी निशा पारीक ने एक सरदार की मदद से डुप्लीकेट चाबी बनाकर घर का सारा समान टैक्सी मंगवा उसमे भर कर ले जाने लगें जिसकी सूचना उनको फ़ोन पर मिली और उन्होंने थाने फ़ोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी।गंगाशहर पुलिस ने तुरत एक्शन लेते हुए सामान और टैक्सी ज़ब्त कर थाने में रखा लिया अब परिवार सहित आसाम से पहुंच कर लिखित में पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया
सारी घटना पड़ोस के सीसी टीवी कैमरा में कैद हो चुकी है
पुलिस जांच कर रही है।पुलिस ने इस सब के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q

Back to top button