
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर: बीकानेर जिले की सदर थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में लॉरेंस गैंग के पाँच बदमाश पेट्रोल पंप पर डाका डालने की योजना बनाते समय आए पुलिस की पकड़ में।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर पुलिस की ये कार्यवाही गंगानगर पुलिस की मुखबिरी पर की गई।
बीकानेर एसपी को सूचना मिली थी कि पांच व्यक्ति एक कार लेकर बीकानेर आये हुए जो किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी को आधार बनाकर डीएसटी और सदर पुलिस ने देर शाम को BSNL आफिस के पास से छात्रावास की ओर जाने वाली सड़क पर संदिग्ध कार को हथियार बन्द जवानों ने घेर लिया।
कार में निशांत ,कार्तिक,अमन,मनीष और लक्ष्मण नाम के युवक सवार थे। इस दौरान में तलाशी में एक पिस्टल,कारतूस,लाठिया बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी आदतन अपराधी है। जिनके खिलाफ नकबजनी,लूट ,हत्या सहित अनेक संगीन मामलें दर्ज है।ये सभी आरोपी लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्य है। पकड़े गए आरोपी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, व अनूपगढ़ क्षेत्र के हैं।बरहाल पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर रही है।