फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर एक सरकारी कार्मिक गिरफ्तार
Jun 14, 2022, 13:37 IST
बीकानेर। फेसबुक पर भडकाऊ पोस्ट के जरिये वातावरण खराब करने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस की ओर से चलाएं जा रहे आपरेशन साइबर क्लीन के तहत आज एक सरकारी कार्मिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आईजी ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव के निर्देशानुसार शुरू हुए इस अभियान में जेएनवीसी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीबीएम अस्पताल के एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि दीनदयाल नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर भडकाऊ पोस्टें डाली जा रही थी। जिसका ऑपरेशन किया गया और आज उसे गिरफ्तार किया गया है।