बीकानेर:-हॉकी से मारपीट कर सोने चांदी का सामान ले भागे
THE BIKANER NEWS:;- बीकानेर के म्यूजियम सर्किल पर दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक के साथ हॉकी व डंडों के साथ मारपीट कर सोने व चांदी का कड़ा छीनकर ले गए। इस आशय की रिपोर्ट मयंक सिंह पडि़हार ने सदर पुलिस थाने में दी है। मामले में दो जनों को नामजद किया गया है।
मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक तनेराज सिंह ने बताया कि रिपोर्ट में बताया कि मयंक सिंह ट्रक एसोसिएशन जोधपुर नंद भवन में प्राइवेट जॉब करता है। आरोप लगाया है कि 19 सितम्बर की दोपहर तकरीबन दो बजे वह म्यूजियम सर्किल पहुंचा। जहां पारस मित्तल व ओमप्रकाश मीणा तथा उनके सात-आठ अन्य आदमियों ने उसके साथ हॉकी व डंडों के साथ मारपीट की
आरोप है कि आरोपी उसके गले में पहनी सोने की चेन व चांदी का कड़ा भी छीन ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।