बीकानेर: होटल की रसोई में फंदेे से लटका मिला व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी
The Bikaner Crime News : बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की होटल की रसोई में वयक्ति का शव मिलने से चारों तरफ सनसनी फ़ैल गई। वहीँ पुलिस के अनुसार करीब 9 बजे सूचना मिली कि होटल की रसोई में एक व्यक्ति फंदे पर लटका हुआ है। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक सहीराम व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।
बंद पड़ा था होटल
जानकारी के लिए बता दे की श्रीकोलायत राजमार्ग संख्या-11 पर दियातरा गांव की रोही स्थित बंद महला होटल की रसोई में सोमवार सुबह एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। वहीँ जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची और देखा की होटल की रसोई में एक युवक फांसी पर लटका मिला। शव को नीचे उतारकर मौके को सुरक्षित किया गया।
दियातरा का रहने वाला था व्यक्ति
जानकारी के अनुसार बता दे की मृतक अशोक पुत्र सुखाराम मेघवाल निवासी दियातरा के रूप में पहचान हुई। परिजनों को मौके पर बुलाया गया और एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। एसएचओ ( SHO) सिंह ने बताया कि मृतक के भाई मनोज की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मामले की जांच जारी है।