Bikaner Crime:- राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार:-देखे वीडियो
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर:-वन्यजीव शिकार प्रकरण में वांछित आरोपी को वन विभाग टीम ने किया गिरफ्तार। किया न्यायालय में पेश। आपको बता दे
दिनांक 22.05.2025 को राजेरां की रोही में राजेरा से खारी ग्रेवल रोड़ (कच्चे मार्ग) में घटित वन्यजीव शिकार प्रकरण में वांछित आरोपी मोडूराम पुत्र मोहनलाल जाति बावरी उम्र 54 वर्ष निवासी गोपालसर तहसील श्रीडूंगरगढ़ को वन विभाग बीकानेर उत्तर की टीम द्वारा गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी (बीकानेर उत्तर), श्री महावीर रुहिल ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आरोपी मोडूराम को राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले में दिनांक 26.05.2025 को तेजरासर की रोही में पश्चिम दिशा में एक खेत की झोंपड़ी से आरोपी को गिरफतार किया एवं शिकार की घटना स्थल राजेरां की रोही की माका तस्दीक करवाई।
कार्यवाही करने वाली टीम में श्री जेठमल शर्मा वनपाल, श्री राजूराम सहायक वनपाल, श्री लक्ष्मीकांत सहायक वनपाल, श्री हड़मानाराम वनरक्षक, श्री भीम सिंह वनरक्षक, श्री कमल कुमार वनरक्षक एवं विद्या चौधरी वनरक्षक की अहम भूमिका रही।
देखे वीडियो👇👇
https://www.instagram.com/reel/DKJ_6ikTry8/?igsh=MTJ1ZnB0cW5pNGU4Zg==