Movie prime

बीकानेर: नाबालिग युवती से छेड़छाड़, पहले चोरी फिर घर में घुसकर दबंगई 

 पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि  मोहल्ले में रहने वाला राहुल बिश्नोई करीब 1.30 बजे दिन में उसके घर पहुंचा और पानी मांगा। वह पानी लेने गई तो राहुल ने मौका देखकर कमरे में रखे 50,000 रु., सोने की रखड़ी व चांदी की पाजेब चुरा ली।
 
 पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 अगस्त को मोहल्ले में रहने वाला राहुल बिश्नोई करीब 1.30 बजे दिन में उसके घर पहुंचा और पानी मांगा। वह पानी लेने गई तो राहुल ने मौका देखकर कमरे में रखे 50,000 रु., सोने की रखड़ी व चांदी की पाजेब चुरा ली।

The Bikaner News :  राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की  मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने से जुड़ा एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। जहां नाबालिग युवती से छेड़छाड़, उसके परिजनों को जातिसूचक गालियां निकालने और मारपीट करने पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।

पहले घर में चोरी फिर दबगंई 

जानकारी के अनुसार बता दे कि पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 अगस्त को मोहल्ले में रहने वाला राहुल बिश्नोई करीब 1.30 बजे दिन में उसके घर पहुंचा और पानी मांगा। वह पानी लेने गई तो राहुल ने मौका देखकर कमरे में रखे 50,000 रु., सोने की रखड़ी व चांदी की पाजेब चुरा ली।


 

 उसकी मां शाम को वापस आई तो उसने कमरे में रखे नकदी-जेवरात गायब थे। राहुल पर शक हुआ और उसके घर शिकायत करने पहुंचे तो वो और उसके घरवाले आवेश में आ गए। रात को 8.30 बजे वह पार्क से वापस अपने घर लौट रही थी।

होटल के पास दीपक, राहुल बिश्नोई व राजा चौधरी तीनों ने पीछा किया, गंदे व भद्दे इशारे किए और जातिसूचक गालियां निकालकर छेड़खानी करने लगे। घर पहुंचकर परिजनों को बताया और परिजन पार्क पहुंचे तो आरोपियों ने गालियां निकाली, मां व परिचित लड़की को जबरन घसीटकर दूर ले गये। 

पोक्सो एक्ट के तहद मामला दर्ज 

राजा उसे जबरन पार्क में ले गया और और जबरदस्ती करने लगा। उसने कड़ा मारा जिससे आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं। पुलिस ने पोक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है जिसकी जांच सीओ सुखदेव सिंह करेंगे।