Movie prime

बीकानेर में साइबर ठगों के बड़े गिरोह का पुलिस ने किया भांडाफोड़,महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 25 लाख से ज्यादा रुपये

 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, देश भर में साइबर ठगों के जरिये लोगो से ठगी के नए नए मामले सामने आ रहे है। हालांकि इनसे बचने के लिए साइबर  पुलिस टीम बार बार लोगो को संदेशों के जरिये जागरूक करने की कोशिश कर रही है फिर भी लोग डर के मारे इनके जाल में फंस जाते है।

ताज़ा मामले में देहरादून की एक बुजुर्ग महिला को  सीबीआई के नाम से फोन कर  मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने की जानकारी दी और कहा कि आपको गिरफ्तार करने के आदेश हैं ।" यह फोन कॉल आते ही  महिला (68) के होश उड़ गए। फर्जी CBI अधिकारी ने उन्हें जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। "यह सूचना गोपनीय है। किसी को बताया तो तुरंत गिरफ्तारी होगी। बिना इजाजत घर से बाहर मत निकलना ।  डर के मारे महिला साइबर ठगों के जाल में फंसती चली गईं।

ठगों ने उनसे बीकानेर के एमएस कॉलेज की छात्रा के खाते में पैसे डलवाए। पहले 50 हजार, फिर 8 लाख और आखिर में कुल 25.60 लाख रुपए हड़प लिए।


बीकानेर साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है, जो 10%।कमीशन पर छात्रों के खाते लेकर ठगी करता है। पुलिस ने लक्ष्मणसिंह,
श्यामसुंदर बिश्नोई और छात्रा गणपति राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है,
जबकि मुख्य आरोपी प्रमोद बिश्नोई फरार है।