Bikaner:-चोरो की नजर अब मंदिरों पर,एक साथ दो मंदिरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में चोरो के हौसले बुलद। घरों और दुकानो के बाद अब चोर मंदिरों को बना रहे है निशाना ताजा मामला मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र की रामपुरा बस्ती, गली नंबर 1 का है, जहां एक युवक ने दो मंदिरों से दान पेटी चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार, युवक ने पहले माता जी के मंदिर से दानपात्र और छत्र चुराया, इसके बाद पास ही स्थित जांभो जी के मंदिर से भी दानपात्र उठाकर फरार हो गया। चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में युवक की गतिविधियां स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं।स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ियों का जमावड़ा बना रहता है वे आए दिन यहां लूट, मारपीट करते हैं। बावजूद इसके पुलिस की गश्त ना के बराबर है, जिससे इन आपराधिक तत्वों के के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मोहल्ले वालों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।