बीकानेर के युवक का ट्रेन में बैग हुआ चोरी, बैग में लेपटॉप, मोबाइल सहित जरूरी कागजात थे।
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, आप भी ट्रेन में सफर कर रहे है तो रहे सतर्क अपने सामान का रखे ध्यान।
बीकानेर:;-ट्रेन में सफर कर रहे युवक का बैग हुआ चोरी, बैग में था सामान और जरूरी कागजात।बीकानेर के करणी नगर क्षेत्र निवासी सन्नी यादव ने बताया कि वह बीकानेर से दिल्ली के लिए दिल्ली सराय-रोहिल्ला एक्सप्रेस जा रहा था ट्रेन जब लोहारू के पास पहुंची तो उसका बैग चोरी हो गया ।
बैग में उसका लैपटॉप इलाइट बुक,
टैबलेट, मोबाइल, बैंक कार्ड, आधार
कार्ड, पैन कार्ड सहित काफी डॉक्यूमेंट मौजूद थे। पीड़ित ने दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना को अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जहां से.ट्रांसफर होकर शिकायत रेवाड़ी पहुंची।
रेवाड़ी GRP की जांच अधिकारी
राजबाला ने बताया कि पीड़ित की
शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर
लिया है। घटनास्थल के CCTV फुटेज
देखे जा रहे हैं। मामले में आरोपी को
ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्हें उम्मीद है कि चोरी की वारदात
का जल्द खुलासा हो जाएगा।