jaipur Road Accident: जयपुर में देखने को मिला तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो सब्जी विक्रेताओं को कुचला, दोनों की हुई मौत
Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान में सड़क हादसे लगातार सिरदर्दी बने हुए है। बता दे की प्रदेश की राजधानी जयपुर से सामने आई है जहां शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो सब्जी विक्रेताओं को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की जान चली गई.इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ऐसे हुआ था जयपुर में ये हादसा
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार बता दे की कि शनिवार रात दोनों सब्जी विक्रेता सब्जियों की खेप लेकर जा रहे थे. रस्ते के अंदर उनकी गाडी में कोई तकनिकी खराबी हो जाने की वजह से उसे ठीक करने में लग गए.
इसी दौरान आगरा की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक ने की जोरदार टक्कर से यह भयानक हादसा हो गया। बता दे की हादसा इतना तेज था की एक वयक्ति की तो मोके पर ही मोत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे तुरंत आरबीएम अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.
मामले पर पुलिस की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की हादसे के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की वजह क्या थी और क्या चालक की लापरवाही इसके लिए जिम्मेदार थी.