Movie prime

युवती को शादी का झांसा देकर तेलीवाड़ा निवासी युवक ने किया दुष्कर्म,फिर भेजा अपने दोस्तों के पास,पुलिस ने किया चालान पेश

 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में युवती को शादी का झांसा देकर  दुष्कर्म करने और फिर उसे और उसकी बहन को अपने दोस्तों के साथ  सबंध बनाने के लिए भेज देने के मामले में पुलिस ने जांच में आरोप प्रमाणित माने है और तीन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। जबकि दुष्कर्म का मुख्य आरोपी जेल में है।

ये है मामला
 6 मार्च 2025 को  बीकानेर के सदर थाने में दो युवतियों की तरफ से दर्ज मुकदमे में तेलीवाड़ा क्षेत्र निवासी मोहम्मद अयूब पर आरोप लगाते हुए बताया की  उसके एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया । उसको बहला फुसला कर शादी के लिए नागौर जाने के लिए कहा। जिसके बाद युवती और उसकी मौसेरी बहन को बीकानेर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठा दिया।

नागौर में आरोपी के दोस्त समीर और जाहिर ने दोनों युवतियों को एक गेस्ट हाउस में रुकवाया। आरोपी ने एक दिन बाद नागौर पहुचने का झांसा दिया। फिर गैस्ट हाउस में आरोपी के दोनों दोस्तो ने दोनों युवतियों के साथ छेेेड़छाड़ की जब दोनों युवतियों ने विरोध किया तो उनके दोस्तो ने कहा कि अयूब ने जानबूझकर तुम को यहां भेजा है।

जिसके बाद दोनों युवतियां नागौर के महिला थाने पहुची और जहा से उनको बीकानेर लाया गया।  पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि अयूब ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया फिर दोनों को सबंध बनाने के लिए नागौर अपने दोस्तो के पास भेज दिया। जहा उसके दोस्तों ने छेड़छाड़ की।

पुलिस ने अयूब को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अयूब के दोनों दोस्तो को सात साल से कम की सजा के आरोपी होने पर नोटिस थमा दिया है । जांच अधिकारी एसआई महेंद्रसिंह ने कोर्ट में चालान पेश किया है।अयूब जेल में है और दोनो आरोपियो की जमानत हो चुकी है।